अमीर हैदर की पत्नी एवं बहू की इस हादसे में दुःखद मृत्यु हो जाने की हृदय विदारक घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

अमीर हैदर की पत्नी एवं बहू की इस हादसे में दुःखद मृत्यु हो जाने की हृदय विदारक घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

राजधानी लखनऊ के वजीर हसन रोड पर स्थित पांच मंजिला अलाया अपार्टमेंट के कल सायं एकाएक ढह जाने से लगभग एक दर्जन लोगों के घायल होने एवं लगभग दो दर्जन से अधिक लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने तथा वरिष्ठ कांग्रेस नेता श्री अमीर हैदर की पत्नी एवं बहू की इस हादसे में दुःखद मृत्यु हो जाने की हृदय विदारक घटना पर उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी, पूर्व सांसद ने गहरा दुःख व्यक्त किया है।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष श्री बृजलाल खाबरी जी सायं श्यामा प्रसाद मुखर्जी ( सिविल हॉस्पिटल ) पहुंचे जहां भर्ती श्री अमीर हैदर सहित घायलों का हाल चाल लिया और ईश्वर से शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की। उन्होंने कहा कि दुःख की इस घड़ी में पूरा कांग्रेस परिवार उनके साथ खड़ा है।
 
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने इस हादसे पर रोष व्यक्त करते हुए कहा कि जिस प्रकार राजधानी में सरकार की नाक के नीचे और सरकारी संरक्षण में आम जनता की जान से खिलवाड़ किया जा रहा है। प्रशासन की हीलाहवाली से बिल्डर्स धन कमाने के चक्कर में घटिया सामग्री का इस्तेमाल कर कमजोर बिल्डिंग बनाकर लोगों को भगवान भरोसे जीने के लिए मजबूर हो रहे हैं यह बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उन्होने कहा कि जानकारी मिली है कि दस वर्ष पहले इस बिल्डिंग पर जांच कर कार्यवाही करने का आदेश था वह जांच और कार्यवाही कहां अटक गयी, इसका सच सामने आना चाहिए।
 
उन्होंने कहा कि  योगी सरकार इस हादसे कीजांच कराये और इस हादसे के सरकारी-गैर सरकारी जो भी दोषी हों उन सभी दोषियों के विरूद्ध सख्त कार्यवाही करें ताकि ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति रोकी जा सके।

प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष के साथ सिविल पहुंचने वालों में प्रमुख रूप से प्रदेश महासचिव श्री सुबोध श्रीवास्तव, मीडिया संयोजक एवं प्रवक्ता श्री अशोक सिंह, प्रवक्ता श्री संजय सिंह, प्रवक्ता श्री प्रदीप सिंह, सचिव श्री बृजेश सिंह, डा0 जियाराम वर्मा, डा0 रेहान अहमद खान, श्री विक्रम पाण्डेय, श्री तालिब अली, मेंहदी हसन सहित कई कांग्रेस जन शामिल रहे।
Syed afzal Ali shah Maududi. 
Bureau chief. 
Lucknow