13 अगस्त 2022 को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत प्राधिकार ने शुरू की तैयारियां - सचिव
13 अगस्त 2022 को आयोजित होगा राष्ट्रीय लोक अदालत प्राधिकार ने शुरू की तैयारियां - सचिव
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला विधिक सेवा प्राधिकार के तत्वाधान में आगामी 13 अगस्त 2022 को राष्ट्रीय लोक अदालत का आयोजन होगा. इसकी जानकारी अपर जिला एवं सत्र - न्यायाधीश सह प्राधिकार सचिव, प्रणव शंकर ने दिया. उन्होंने बताया कि विगत 14 मई 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में कई वादों का निष्पादन हुआ था, जिसमें पक्षकारों को काफी राहत महसूस हुई थी. उससे सिख लेते हुए प्राधिकार ने आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित होने वाले राष्ट्रीय लोक अदालत हेतु तैयारिया अभी से ही प्रारम्भ कर दी है, ताकि अधिक से अधिक वादों का निष्पादन कराया जा सके.
सचिव ने बताया कि प्राधिकार ने व्यवहार - न्यायालय, औरंगाबाद और अनुमण्डलीय व्यवहार - न्यायालय, दाउदनगर मे सम्बन्धित न्यायालयों को सुलहनीय वादों को चिन्ह्ति कर पक्षकारों को नोटिस एवं जानकारी देने हेतु विषेश अभियान चलाने का निर्देश दिया गया है साथ ही सभी बैंकों को तत्काल प्रभाव से ऋण वादो को चिन्हित् कर पक्षकारों को नोटिस निर्गत करने एवं अग्रेत्तर कार्रवाई का निर्देश भी दिया गया है.
सचिव ने बताया कि जो पक्षकार अपने वादों का निष्पादन आगामी 13 अगस्त 2022 को आयोजित राष्ट्रीय लोक अदालत में करवाना चाहते हैं. वे स्वयं अथवा अपने अधिवक्ता के माध्यम से सम्बन्धित न्यायालय या किसी भी कार्य - दिवस पर जिला विधिक सेवा प्राधिकार में सम्पर्क स्थापित कर विस्तृत जानकारी प्राप्त करते हुए अपना आवेदन दे सकते हैं, जिससे कि सम्बन्धित वाद के निष्पादन हेतु अग्रेत्तर कार्रवाई किया जा सके.
सचिव द्वारा बताया गया कि राष्ट्रीय लोक अदालत वादों के निस्तारण हेतु एक सशक्त माध्यम है, और विगत कई राष्ट्रीय लोक अदालत में सभी तरह के ज्यादा-से ज्यादा मामले का निस्तारण कराया गया है, तथा लोग राष्ट्रीय लोक अदालत को भली - भांति जानते हैं, और लोग स्वतः भी अपने वादों का निस्तारण करवाने हेतु आगे आते हैं.