बिहार में चल रही जमीन सर्वे के मामले में बोले औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री

बिहार में चल रही जमीन सर्वे के मामले में बोले औरंगाबाद के जिलाधिकारी श्रीकांत शास्त्री
Aurangabad District Magistrate Srikant Shastri

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार में चल रही जमीन सर्वे के मामले में औरंगाबाद के जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने समाहरणालय स्थित अपने सभागार में बुधवार दिनांक - 25 सितंबर 2024 की संध्या 4:00 एक प्रेस कांफ्रेंस आयोजित किया. जिसमें जिला परिवहन पदाधिकारी, शैलेश कुमार दास, जिला सूचना जनसंपर्क पदाधिकारी सह वरीय उप समाहर्ता, श्वेता प्रियदर्शी, बिजली विभाग के कार्यपालक अभियंता, दीपक कुमार सहित अन्य कई विभागीय पदाधिकारी एवं कर्मचारी भी मौजूद रहे.

ज्ञात हो कि इसी आयोजित प्रेस कांफ्रेंस में संवाददाता ने जिला पदाधिकारी, औरंगाबाद, श्रीकांत शास्त्री से सवाल पूछा कि अंचल कार्यालय में कार्यरत कर्मचारी के द्वारा लगभग प्रत्येक स्थानों पर जमीन को उलझा कर रख दिया गया है. जमीन किसी व्यक्ति के नाम पर है. लेकिन अंचल कार्यालय के कर्मचारी ने असली भूमि मालिक के बजाय दूसरे व्यक्ति के नाम पर डिमांड खोलकर रसीद भी काट दिया  है. जिसके वजह से प्रत्येक स्थानों पर विवाद बना हुआ है. इस मुद्दे पर आप क्या कहना चाहेंगे.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए जिला पदाधिकारी ने कहा कि यदि मेरे संज्ञान में इस प्रकार की कोई भी पीड़ित व्यक्ति की आती है. तो हम उस पर नियमानुकूल तरीके से कारवाई करेगें. अगर किसी पीड़ीत व्यक्ति को प्रॉब्लम हो. कोई स्पेशल बात हो. तो आप मुझे बताएंगे. तो हम उसे देखेंगे.

तब फिर संवाददाता ने जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री से सवाल पूछा कि नवीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव (पंचायत) में खाता नंबर - 170 का ऐसा जमीन है. जो कोई भी व्यक्ति ना तो खरीद सकता है. और ना ही उस जमीन को बेच सकता है. यह जमीन बिहार - सरकार की है. उस ज़मीन का भी रसीद अंचल कार्यालय कर्मचारी की मिली भगत से कुछ लोगों ने कटवा लिया है तथा  गलत तरीके से उसी जमीन पर दावेदारी भी कर रहा है कि यह जमीन मेरा है. साथ ही नबीनगर प्रखंड अंतर्गत महुआंव (पंचायत) में शिवकुंड के नाम पर 02 एकड़ 49 डिसमिल जमीन है. इसी जमीन के संबंध में ग्रामीणों द्वारा दिए गए लिखित आवेदन के आधार पर महुआंव (पंचायत) के पूर्व मुखिया, जनेश्वर प्रसाद यादव ने भी अनुशंसा करते हुए कहा था, कि ग्रामीणों का कथन सत्य है.

ग्रामीणों के मुताबिक इस शिवकुंड जमीन की नापी भी अंचल अमीन, भारती जी द्वारा किया गया था. लेकिन आज इसी शिवकुंड की जमीन पर पैक्स गोदाम भी बना हुआ है. जो अधूरा है. और प्राप्त जानकारी अनुसार महुआंव पंचायत के पूर्व पैक्स अध्यक्ष, मंटू सिंह से 27 लाख रूपया वसूली करने का भी आदेश विभागीय पारित हो चुका है. इसलिए आप इस मुद्दे पर क्या कहना चाहेंगे.

तब जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि ई तो इस चीज को आप हमारे संज्ञान में लाएंगे. हम उसकी जांच करेंगे. अगर कोई व्यक्ति दोषी होगा उसके लिए. तो दंड के भागी बनेंगे. और अब मैं बता दूं आप लोगों को. कि 04 कर्मचारियों को पनिष्ड भी किया हूं हाल ही में. वहीं माननीय जिला पदाधिकारी, श्रीकांत, शास्त्री ने संवाददाता द्वारा शिवकुंड की जमीन से संबंधित पुछे गए मुद्दे पर जवाब देते हुए कहा कि आपने हमारे संज्ञान में दिया. इसकी जॉच करा लेते हैं. विधिवत् कारवाई भी होगी.