अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
पूरे देश में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में ही रहेंगे.
अप्रैल में 15 दिन बंद रहेंगे बैंक
Breaking News : भारतीय रिजर्व बैंक ने अप्रैल 2023 में बैंकों की छुट्टी की घोषणा की है. आरबीआई के मुताबिक अलग-अलग राज्यों के हिसाब से अलग-अलग दिन बैंकों के अवकाश रहेंगे. पूरे देश में लगभग 15 दिन बैंक बंद रहेंगे. कुछ अवकाश अलग-अलग राज्यों में ही रहेंगे. अप्रैल में यदि बैंक से जुड़ा कोई काम है तो लिस्ट देख लें, ताकि आपके काम प्रभावित ना हो. इसके लिए हम नीचे सूची प्रकाशित कर रहे हैं.
Bank Holiday In April : 15 दिन बंद रहेगी बंद
1 अप्रैल – 31 मार्च 2023 आइजोल, चंडीगढ़, शिमला और शिलांग को छोड़कर 1 अप्रैल 2023 को बैंक बंद रहेंगे.
2 अप्रैल- इस दिन रविवार होने के कारण बैंक अवकाश रहेगा.
4 अप्रैल- इस दिन महावीर जयंती है. जिसके चलते गुजरात, मिजोरम, महाराष्ट्र, कर्नाटक, मध्य प्रदेश, चंडीगढ़, तमिलनाडु, राजस्थान, नई दिल्ली, छत्तीसगढ़ और झारखंड जैसे राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में बैंक अवकाश रहेगा.
5 अप्रैल- इस दिन बाबू जगजीवन राम की जयंती है और हैदराबाद में बैंक बंद रहेंगे.
7 अप्रैल- इस दिन गुड फ्राइडे है. त्रिपुरा, गुजरात, असम, राजस्थान, जम्मू, हिमाचल प्रदेश और श्रीनगर जैसी जगहों को छोड़कर इस दिन बैंक बंद रहेंगे.
8 अप्रैल- इस दिन माह के दूसरे शनिवार का अवकाश है.
9 अप्रैल- रविवार को इस दिन अवकाश रहेगा.
14 अप्रैल- इस दिन डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती. इसलिए इस दिन देश के ज्यादातर राज्यों में बैंक बंद रहेंगे.
15 अप्रैल- इस दिन भी कई राज्यों में नया साल मनाया जाएगा. यह हिमाचल दिवस भी है. इसलिए त्रिपुरा, असम, केरल, बंगाल और हिमाचल प्रदेश में बैंक बंद रहेंगे.
16 अप्रैल- इस दिन बैंकों का अवकाश रहता है.
18 अप्रैल- इस दिन शब-ए-कद्र है. इस वजह से इस दिन जम्मू-कश्मीर में बैंक बंद रहेंगे.
21 अप्रैल- रमजान ईद इस दिन पड़ सकती है. जमात-उल-विदा भी गिरने वाली है. इसलिए त्रिपुरा, जम्मू-कश्मीर और केरल में बैंक बंद रह सकते हैं.
22 अप्रैल- इस दिन ईद मनाई जा सकती है. इसलिए बैंकों में अवकाश रहेगा.
23 अप्रैल- इस दिन रविवार की छुट्टी है.
30 अप्रैल- इस दिन बैंकों में रविवार की छुट्टी भी रहेगी.
Credit: Social Media