समदर्शी प्रेरणा सेवा संस्थान द्वारा गरीबों के बीच बांटा गया कंबल

समदर्शी प्रेरणा सेवा संस्थान द्वारा गरीबों के बीच बांटा गया कंबल
Blanket distribution by Samdarshi Prerna Seva Sansthan

अजय कुमार पाण्डेयय्:

औरंगाबाद: (बिहार) समदर्शी प्रेरणा सेवा संस्थान द्वारा रविवार दिनांक - 07 जनवरी 2023 को अद्भुत अकेला पश्चिमाभिमुख देव सूर्य मंदिर स्थित द्वार पर लगभग 50 की संख्या में गरीबों के बीच कंबल वितरण किया गया.

इस संबंध में अरुण कुमार ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि प्रत्येक वर्ष की भांति इस वर्ष भी हम लोग बढ़ते हुए ठंड को देखकर गरीबों के बीच लगभग 50 कंबल का वितरण किया है. जिसमें संस्थान की ओर से देवी दयाल सिंह, अरुण मिश्रा, हरेराम सिंह, प्रदीप सिंह, सत्येंद्र यादव, वरुण यादव, मुकद्दर शर्मा, विक्रम प्रसाद, शिवकुमार सिंह, अमरेंद्र कुमार, अमित रंजन, सत्येंद्र सिंह, अनिल कुमार सिंह, अभय सिंह, दरोगा जी उर्फ अजीत अक्षयवर यादव, दिलीप सिंह भी उपस्थित रहे.