फल-सब्जी के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को मंडी बनाए जिला प्रशासन: पूर्व मंत्री

फल-सब्जी के थोक एवं खुदरा विक्रेताओं को मंडी बनाए जिला प्रशासन: पूर्व मंत्री
Dr Suresh Paswan, RJD Leader

अजय कुमार पाण्डेय:

औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने कहा है, कि माननीय न्यायालय के आड़ में बिना वैकल्पिक व्यवस्था किए बगैर औरंगाबाद के सब्जी मंडी को आनन-फानन में बुल्डोज किया जाना नैसर्गिक न्याय के विरुद्ध है, बल्कि सरकारी तानाशाही व्यवस्था को दर्शाता है.

डॉक्टर पासवान ने कहा है कि माननीय न्यायालय का यह भी निर्णय है, कि जहां कहीं भी अतिक्रमण मुक्त कराना है. पहले उसके लिए वैकल्पिक व्यवस्था करना होगा, ताकि आम - आवाम को कोई दिक्कत नहीं हो. लेकिन औरंगाबाद जिला प्रशासन द्वारा औरंगाबाद के सब्जी मंडी में विक्रेताओं को इतना भी समय नहीं दिया गया. जिससे वे अपना सामान निकाल सके.

शहर में बड़ी संख्या में फल - सब्जी का व्यवसाय कर जीवन यापन करने वाले लोग आज सड़क पर आ गए हैं, और उनके सामने भुखमरी की समस्या उत्पन्न हो गई है. इसलिए मैं बिहार - सरकार एवं जिला - प्रशासन से यह मांग करता हूं, कि फल - सब्जी दुकानों से विस्थापित हुए दुकानदारों से वार्ता कर जारी आंदोलन को समाप्त कराते हुए उनके सुझावानुसार शहर के किसी स्थान पर मंडी बनवाकर अविलंब आवंटित किया जाए, ताकि उन्हें फिर से अपने व्यवसाय शुरू करने का मौका मिल सके, और औरंगाबाद वासियों को फल - सब्जी खरीदने में सहुलियत हो सके.