अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का हुआ पूजन

अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस के अवसर पर बुजुर्गों का हुआ पूजन
International Senior Citizens Day

अनुग्रह स्कूल के बच्चों ने बुजुर्गों की सेवा का लिया संकल्प

विश्वनाथ आनंद :

औरंगाबाद (बिहार) : जिला मुख्यालय स्थित पीएम श्री अनुग्रह मध्य विद्यालय में प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह की अध्यक्षता में अंतराष्ट्रीय वृद्धजन दिवस धूमधाम से मनाया गया. बच्चों के दादा दादी को स्नेहभरा आमंत्रण देकर बुलाया गया था. बच्चों ने आए बुजुर्गों के पांव पखारे एवम प्रिंसिपल उदय कुमार सिंह ने सभी को तिलक लगाकर अभिनंदन किए. प्रिंसिपल ने कहा कि आज के आधुनिक समाज में यह बहुत ही आवश्यक है कि बुजुर्गों की कद्र बढ़े,

उनकी सेवा हो और उनके जीवन के अनुभवों एवम तुजुर्बों को आत्मसात किया जाए. वृद्धजन हमारे जीवन एवम समाज के एक मजबूत स्तंभ होते है और इनके ज्ञान के अनुपम प्रकाश से समाज आलोकित होता है.

इस मौके पर पधारी बेरासी वर्षीया सुशीला सिन्हा ने प्रिंसिपल को बहुत आशीर्वाद दीं और कहीं कि ऐसे आयोजनों से बच्चों को एक बेहतर संस्कार दिया जा रहा है. विद्यालय के बच्चों ने समाज में सभी बुजुर्गों को सेवा, कद्र एवम सम्मान देते रहने का संकल्प लिया.