अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव

अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन दिल्ली प्रदेश द्वारा आयोजित हरियाली तीज महोत्सव
Hariyali Teej Festival organized

अखिल भारतीय अग्रवाल संघठन दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता जी की अध्यक्षता मे संघठन का हरियाली तीज महोत्सव 4 अगस्त रविवार को शाह ऑडिटोरियम में साय 5 बजे से 10 बजे तक बड़ी धूमधाम से मनाया गया. इस कार्यक्रम मे हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लिया, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि संघठन के राष्ट्रध्यक्ष एवं पूर्व राज्य सभा सांसद Dr सुशील गुप्ता जी, प्रेरणा स्रोत श्री सतप्रकाश गुप्ता जी, चेयरमैन वीपी ग्रुप, उदघाटन करता श्री विपिन गुप्ता जी, मैनेजिंग डायरेक्टर वीपी क्रिएशन, मुख्य अतिथि श्री प्रमोद गुप्ता जी वर्ल्डफा ग्रुप, दीप प्रजूलन कर्ता श्री भीमसेन मित्तल जी एवं श्री संजीव सिंगला जी, विशिष्ठ अतिथि श्री संजय गोयल जी, श्री दिनेश गुप्ता जी, श्री वासुदेव गोयल जी, श्री सतीश रामकुमार गोयल जी, श्री राम गोपाल गोयल जी, सोहित जैन जी, श्री सुभाष जिंदल जी, श्री वेद प्रकाश जैन जी सभी ने मिलकर दीप प्रजुलित कर महाराजा अग्रसेन जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर कार्यक्रम का शुभ आरंभ किया.

कार्यक्रम में आए हुए सभी अतिथियों का संघठन के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता जी, महामंत्री सुभाष चंद गुप्ता जी, चेयरमैन महावीर गोयल जी, कोषाध्यक्ष अशोक सतोडिया जी, मुख्य सलाहकार पवन सिंघल जी, सलाहकार उमा शंकर गोयल जी, उपाध्यक्ष अनिल टेकरीवाल जी एवं अशोक बंसल जी ने दुपट्टा एवं माला और झूले में राधा कृष्ण जी का मीमेंटो देकर सम्मानित किया. संघठन के राष्ट्र अध्यक्ष Dr सुशील गुप्ता जी ने हरियाली तीज के पावन पर्व पर खचाखच भरे ऑडिटोरियम में अग्रवाल समाज के सदस्यों को संबोधित करते हुए कहा की दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष श्री देश बंधु गुप्ता जी और उनकी पूरी टीम को विशेषकर महिला टीम को इतने भव्य और शानदार आयोजन के लिए मैं बधाई और शुभकामनाएं प्रदान करता हूं और कहा कि संघठन की आजीवन सदस्यता मात्र 100 rs है और समाज के लोगो से अपील की कि वह ज्यादा से ज्यादा संख्या मे सदस्य बनाए.

इस अवसर पर दिल्ली प्रदेष के अध्यक्ष श्री देशबंधु गुप्ता जी ने समाज के लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि अग्रवाल संगठन जरूरतमंदों की सेवा में निस्वार्थ भाव से लगा हुआ है. संगठन द्वारा दी गई दान राशि वापस नहीं ली जाती है. संगठन द्वारा छात्रों को मुफ्त कंप्यूटर शिक्षा महिलाओं को फ्री ब्यूटी पार्लर कोर्स फ्री मेहंदी कोर्स योगा टीचर ट्रेनिंग कोर्स फ्री में कराया जाता है और उन्हें नौकरी से लगाया जाता है. संगठन के महामंत्री श्री सुभाष चंद गुप्ता जी ने बताया कि गरीब कन्याओं का विवाह करवाना यूपीएससी एग्जाम में स्कॉलरशिप प्रदान करना और इसके अलावा संगठन द्वारा समाज हित के अनेक कार्य चलाए जा रहे हैं. अग्रवाल संगठन ने सेवा के माध्यम से समाज के सभी वर्गों में अपनी विशेष पहचान बनाई है

इस अवसर पर मौजा मौजा ग्रुप द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया. दुर्गा महिषासुर नृत्य नाटिका राधा कृष्ण तीज डांस, माता सती ने ली श्री राम जी की पति व्रत परीक्षा, त्रिकुटा कैसे बनी माता वैष्णवी का भाव प्रस्तुतीकरण किया गया, हरियाली तीज के इस भव्य आयोजन में दिल्ली प्रदेश महिला तीज उत्सव टीम का विशेष योगदान रहा चेयरमैन श्रीमती मंजू सिंघल जी, वाइस चेयरमैन श्रीमति अनिता जिंदल जी एवं सुदेश अग्रवाल जी, अध्यक्ष नीतू सिंघल जी, महामंत्री करुणा गोयल जी, वरिष्ठ उपाध्यक्ष आशु जैन जी, उपाध्यक्ष मीनू गुप्ता जी एवं भावना जैन जी, मंत्री शकुन गोयल जी एवं पूरी महिला टीम ने सारंह्या कार्य किया. इस अफसर पर महिला टीम द्वारा युवा नित्य प्रतियोगिता सोलह श्रृंगार प्रतियोगिता मेहंदी प्रतियोगिता सावन तीज प्रोजेक्ट आयोजित की गई और फर्स्ट, सेकंड और थर्ड प्रतियोगिताओं को महिला टीम द्वारा उपहार प्रदान किए गए. मंच का संचालन गुलशन जग्गा जी और पवन सिंघल जी के माध्यम से हुआ संगठन के महामंत्री सुभाष चंद्र गुप्ता जी ने बताया कि इतना भव्य आयोजन दिल्ली प्रदेश की पूरी टीम और महिला टीम के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है संगठन का अगला कार्यक्रम 22 सितंबर 2024 को महाराजा अग्रसेन जयंती का भव्य आयोजन किया जाएगा.