कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक के पहल पर कई योजनाओं की मिली मंजूरी
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के दोनों टर्म से लगातार कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम के पहल पर कई योजनाओं की मंजूरी मिली है! जिसकी जानकारी कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक व बिहार विधानसभा में सत्तारूढ़ दल के सचेतक, राजेश कुमार उर्फ राजेश राम के प्रतिनिधि रामपति राम ने संवाददाता को दी है!
कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक प्रतिनिधि, रामपति राम ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है कि कुटुंबा विधायक राजेश कुमार उर्फ राजेश राम के पहल पर ही महुआ धाम - काला पहाड़ रोड का काम आवंटित हुआ है! जिसका काम भोलेनाथ प्राइवेट लिमिटेड को मिला है, और शीघ्र ही काम लगेगा! इसके बाद कुटुंबा विधायक राजेश कुमार के प्रतिनिधि रामपति राम ने जानकारी देते हुए बताया कि देव दुलारे के बी0 मोड़ गोलहा पथ में एम0आर0 के तहत कार्य आरंभ हुआ है, और स्टेट हाईवे 101 अंबा - देव वाया मदनपुर - कासमा - मथुरापुर रोड का निर्माण कार्य बी0एस0आर0सी0डी0 से कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस विधायक, राजेश कुमार के पहल पर आरंभ हुआ है!
इसके अलावे समाचार प्रेषण पूर्व कांग्रेस विधायक राजेश कुमार उर्फ राजेश राम के प्रतिनिधि, रामपति राम ने जानकारी देते हुए बताया कि कुटुंबा कांग्रेस विधायक के आग्रह पर ही उच्च विद्यालय खैरा जीवा बिगहा एवं उच्च विद्यालय बेला खपरमंडा में भी भवन निर्माण की स्वीकृति मिली है!