भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष की अध्यक्षता में बैठक संपन्न
अजय कुमार पाण्डेय :
औरंगाबाद: ( बिहार ) रफीगंज विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत ग्राम बसंत में भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा जिलाध्यक्ष, औरंगजेब खान की अध्यक्षता में बैठक किया गया. इस बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा, मोहम्मद जो0 जो0 जोस, राष्ट्रीय कार्य समिति सदस्य अल्पसंख्यक मोर्चा नजमा, अजीम खान एवं विशिष्ठ अतिथि के रूप में औरंगाबाद सांसद, सुशील कुमार सिंह, विधान पार्षद, औरंगाबाद भाजपा जिलाध्यक्ष, मुकेश शर्मा ने भाग लिया.
कार्यक्रम का संचालन वार मंडल अध्यक्ष अरुण सिंह ने किया.मुख्य अतिथि जो0 जो0 जोस ने सभी लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जो राष्ट्रीयता क्या होती है. इसकी पहचान कराई है. हमारा पार्टी देश की आन बान शान से कोई समझौता नहीं करता है.
भाजपा सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास और सबका प्रयास के विचारधारा पर कार्य करती है. इस मौके पर नजमा अजीम खान ने कहा कि भाजपा सरकार में महिला सशक्तिकरण बहुत मजबूत हुआ है. हम सभी महिलाओं को सही सम्मान मिला है. जो हमारा भविष्य को सुरक्षित करेगा. हम सभी अल्पसंख्यक महिलाओं का यह कर्तव्य है कि प्रधानमंत्री के कार्य व केन्द्र सरकार की योजनाओं को जन जन तक पहुंचाने का कार्य करें. सांसद सुशील कुमार सिंह के नेतृत्व में सैकड़ों अल्पसंख्यक लोगो ने भारतीय जनता पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
इस दौरान सांसद ने कहा मोदी सरकार द्वारा चलाए जा रहे विभिन्न योजनाओं का लाभ सभी अल्पसंख्यक को मिल रहा है. मोदी सरकार ने कोरोना वैक्सीन का टीका भी सभी लोगों को मुफ्त में उपलब्ध कराया.
नरेन्द्र मोदी आठ साल से प्रधानमंत्री हैं, और इनके नेतृत्व में लगातार देश विकास की ओर अग्रसर है, तथा सभी वर्गों के लोगों को एक साथ लेकर चलने का कार्य कर रहे हैं. आप सभी से अनुरोध करता हूँ कि सभी लोग मिलकर देश को आगे बढ़ाने का कार्य करें. भाजपा ही एक ऐसी पार्टी है. जो सभी लोगों को हमेशा सम्मान देती है. मुझे खुशी है कि आप लोगों ने इतनी संख्या में आज मेरे नेतृत्व में भाजपा पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया. मो0 दानिश खान, सरताज खान, सरफराज अहमद खान, फहद खान, इस्लाम खान, वली शेर खान, माजीद खान, हाजीक खान, महफुज कुरैशी, सरवर खान, महताब आलम, इरफान खान,सभी लोगो ने पार्टी की सदस्यता ग्रहण किया.
इस बैठक में प्रदेश प्रवक्ता, नोमान अहमद साकरी, कार्यक्रम प्रभारी, भरत सिंह, विधानसभा प्रभारी, राकेश सिंह, जिला मीडिया प्रभारी मितेन्द्र सिंह, कवि कुमार सिंह, जिला परिषद सदस्य प्रदीप चौरसिया, सुबोध सिंह, मुखिया प्रतिनिधि, प्रफुल्ल सिंह, उपेन्द्र सिंह, दीपक कुमार, लल्लु सिंह, मो0 आरिफ रजा डॉ0 नूरुल इस्लाम सहित सैकड़ों भाजपा कार्यकर्ताओं ने भाग लिया.