श्रेया के परिजनों से मिलकर न्याय दिलाने का दिया लोगों ने भरोसा
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार-सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर डॉ सुरेश पासवान, नवीनगर प्रखंड के राजद अध्यक्ष, जगन यादव, कांग्रेस पार्टी प्रखंड अध्यक्ष, संतन सिंह, राजद के कुटुंबा प्रखंड अध्यक्ष, सत्यनारायण शर्मा, प्रखंड सचिव, विकास कुमार यादव, राष्ट्रीय जनता दल जिला महासचिव, नंदकुमार सिंह यादव, सामाजिक कार्यकर्ता सतेंद्र कुमार सिंह, राकेश कुमार सिंह उर्फ टुन टुन सिंह एवं पंकज यादव के साथ शोकाकुल परिवार से मिलकर ढाढस बंधाया और हर स्तर से न्याय दिलाने का भरोसा दिया.
इसके बाद कहा है कि आज पुरा बिहार अपराधियों के चंगुल में जकड़ गया है. सरकार अपराधियों के सामने असहाय की तरह साबित हो रही है किसी भी घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी बोलते नहीं है और इनके दोनों उप-मुख्यमंत्री, केवल उलूल-जुलूल की बातें करते रहते हैं. इसीलिए राज्य के अंदर कोई ऐसा दिन नहीं है कि कहीं न कहीं हत्या, लूट, अपहरण, बलात्कार जैसी घटनाएं धड़ल्ले से हो रही है. पुलिस-प्रशासन केवल और केवल खाना पूर्ति में लगी रहती है. नवीनगर की घटना तो मानवता को झकझोर दिया है.
श्रेया के साथ हुए दरिंदगी समाज के लिए कलंक है. इस घटना में संलिप्त अपराधियों को कठोर से कठोरतम सजा दिलवाने की कार्रवाई पुलिस प्रशासन को करना चाहिए. फिर पूर्व मंत्री डॉक्टर पासवान ने श्रेया के पिता अभय सिंह को भरोसा दिलाया है कि मैं नेता विरोधी दल तेजस्वी प्रसाद यादव जी से मिलकर कहुंगा कि इस हत्याकांड का दुध का दुध और पानी का पानी इंसाफ दिलाने के लिए, राज्य सरकार के उच्चाधिकारियों से बात करें और विधानसभा में भी जोरदार आवाज उठाने का काम किया जाए, ताकि श्रेया के परिजनों एवं समाज को शीघ्र इंसाफ मिल सके. चूंकि पुरा समाज इंसाफ के लिए शांतिपूर्ण ढंग से आंदोलनरत हैं.
-अजय कुमार पाण्डेय