अंकोरहा गांव निवासी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष, नबीनगर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार

In the Sanjay Singh murder case in Nabinagar, Aurangabad, Bihar, police have arrested two accused, Satya Jeet Giri and Karmendra Singh. The victim, a businessman and president of the Nabinagar Traders' Association, was shot dead on November 30, 2024. The investigation led to the identification of the mastermind and further arrests are expected.

अंकोरहा गांव निवासी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष, नबीनगर हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
Police arrested two accused in the murder case

औरंगाबाद: (बिहार) नवीनगर प्रखंड अंतर्गत अंकोरहा गांव निवासी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष, नबीनगर, संजय सिंह हत्याकांड मामले में पुलिस ने दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया है. जिसमें एक गिरफ्तारी माली थाना क्षेत्र अंतर्गत खंभा गांव निवासी सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या, पिता - राधेश्याम गिरी तथा दूसरा गिरफ्तारी एन.टी.पी.सी. खैरा थाना क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली घुजा गांव निवासी, कर्मेंद्र सिंह की हुई है. ज्ञात हो कि अंकोरहा गांव निवासी एवं व्यापार मंडल अध्यक्ष, नबीनगर, संजय सिंह को अपराधियों ने विगत शनिवार दिनांक - 30 नवंबर 2024 को संध्या पश्चात सोनौरा नदी के पास बनी हुई पुल से आगे चार पहिया वाहन हाई राइडर को रुकवा कर बातचीत करने के क्रम में ही वाहन में सवार संजय सिंह को गोली मारकर हत्या कर दिया था. वे उस समय जिला मुख्यालय औरंगाबाद से अपने घर वापस लौट रहे थे. इसी बीच अपराधियों ने यह घटना का अंजाम दे दिया था.

इसके बाद पूरे अंकोरहा गांव में ग़म का माहौल हो गया था. इस दु:खद घटना की जानकारी मिलते ही औरंगाबाद लोकसभा क्षेत्र के पूर्व भाजपा सांसद, सुशील कुमार सिंह ने शोक - संवेदना व्यक्त करते हुए जिला - प्रशासन / पुलिस - प्रशासन से अपील करके कहा था, कि हत्या में शामिल अपराधियों को शीघ्र गिरफ्तार करे, और मामले की निष्पक्ष जांच हो. यह घटना मेरे लिए व्यक्तिगत क्षति है, और मैं इस दु:ख की घड़ी में परिवार के साथ हूं. फिर भाजपा के पूर्व सांसद, सुशील कुमार सिंह ने अंकोरहा गांव में पहुंचकर पीड़ित परिजनों से मुलाकात कर शोक - संवेदना व्यक्त करते हुए ढाढस भी बंधाया था.

ज्ञात हो कि मृतक संजय सिंह की पत्नी, मीना देवी ने 27 नवंबर 2024 को ही अंकोरहा पंचायत से पैक्स - अध्यक्ष के पद पर चुनाव जीती थी, और 30 नवंबर 2024 को ही अपराधियों ने संध्या पश्चात इनके पति को गोली मारकर हत्या कर दिया था. इसी घटित दु:खद मामला में आज सोमवार दिनांक - 09 दिसंबर 2024 को औरंगाबाद के पुलिस - अधीक्षक, अंबरीश राहुल ने एक प्रेस कांफ्रेंस का आयोजन कर मौके पर उपस्थित मीडिया - कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि इस मामले को गंभीरता से लेते हुए मेरे द्वारा तत्क्षण माली थाना, एन.टी.पी.सी. खैरा थाना, बारुण एवं कुटुंबा थाना को घटनास्थल पर भेजा गया था. एफ.एस.एल. टीम द्वारा रात्रि में ही घटनास्थल एवं मृतक के गाड़ी से साक्ष्य संकलन की कार्रवाई की गई थी. मृतक के पुत्र, आकाश सिंह के फर्द ब्यान पर माली थाना कांड संख्या - 222 / 24 दिनांक - 01 - 12 - 2024 के अंतर्गत सुसंगत धाराओं में प्राथमिकी दर्ज किया गया था.

इसके बाद कांड की गंभीरता को देखते हुए मेरे द्वारा अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी सदर - 01, संजय कुमार पाण्डेय के नेतृत्व में एक एस.आई.टी. टीम का गठन कर कांड उद्वेदन की जिम्मेवारी सौंपी गई थी. गठित एस.आई.टी. टीम द्वारा सी.सी.टी.वी. फुटेज का अवलोकन, आसूचना संकलन, ह्यूमन इंटेलिजेंस एवं तकनीकी अनुसंधान के आधार पर कांड का उद्भेदन करते हुए 02 अभियुक्तों की गिरफ्तारी की गई है. पूछताछ के क्रम में गिरफ्तार अभियुक्तों ने अपना अपना अपराध स्वीकार किया है, एवं स्वीकारोक्ति ब्यान में बताया कि पूरी घटना का मास्टरमाइंड राकेश गिरी एवं संजय गिरी है.

पैक्स चुनाव से मात्र एक दिन पूर्व ही शुक्रवार दिनांक - 25 नवंबर 2024 को संध्या में गाड़ी हटाने को लेकर मृतक, संजय कुमार सिंह के लोगों के साथ संजय गिरी, राकेश गिरी, मंटू यादव, पिंटू गिरी, विक्की गिरी एवं अन्य के साथ लड़ाई हुई थी. जिसमें पिंटू गिरी एवं सोनू गिरी जख्मी हो गए थे. इसी लड़ाई तथा चुनावी हार का बदला लेने के लिए संजय गिरी ने राकेश गिरी को संजय कुमार सिंह को मारने का कार्य सौंपा था. पुलिस - अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार दिनांक - 28 नवंबर 2024 को राकेश गिरी ने एक मीटिंग रखी. जिसमें मंटू यादव, विक्की गिरी, सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या, कर्मेंद्र सिंह एवं 03 अज्ञात लोग शामिल हुए, तथा हत्या करने की पूरी योजना बनाई गई.

शुक्रवार दिनांक - 29 नवंबर 2024 को भी संजय कुमार सिंह की हत्या का प्रयास किया गया. लेकिन मंटू यादव द्वारा ठीक से लोकेशन सही न देने के कारण प्रयास सफल नहीं हो सका. उसी दिन रात में संजय गिरी के यहां सभी लोग खाना-पीना किए थे. इस कांड के मास्टरमाइंड राकेश गिरी द्वारा तय किया गया कि किसी भी तरह कल दिनांक - 30 नवंबर 2024 को संजय कुमार सिंह की हत्या कारित कर दी जाएगी. इसके बाद शनिवार दिनांक - 30 नवंबर 2024 को सुबह में संतोष यादव द्वारा अंकोरहा गांव से एवं कर्मेंद्र सिंह द्वारा घुजा गांव से मृतक का लोकेशन दिया गया, परंतु योजना सफल नहीं हो पाई. फिर सभी लोग राकेश गिरी के साथ खंभा गांव में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या के पोखर पर मिलकर मृतक के लौटते समय उसकी हत्या करने की योजना बनाते हैं.

मृतक अपने साथियों के साथ करीब शाम 5:00 बजे न्यायालय से अपने घर अंकोरहा लौट रहे थे. लौटने के क्रम में सत्यजीत गिरी उर्फ बाबू सत्या द्वारा चतरा मोड़ पर मृतक का लोकेशन राकेश गिरी एवं उनके अन्य साथियों को दी गई. पुनः सोनौरा बाजार के पास कर्मेंद्र सिंह ने मृतक का लोकेशन दिया. तत्पश्चात सोनौरा पुल के पास 02 मोटरसाइकिल पर सवार कुल - 06 लोगों द्वारा घेरकर इस घटना को अंजाम दिया गया. अंत में आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान पुलिस - अधीक्षक ने जानकारी देते हुए बताया कि गिरफ्तार दोनों अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेजा जा रहा है. शेष अन्य अभियुक्तों की गिरफ्तारी भी जल्द ही सुनिश्चित कर ली जाएगी. अग्रेत्तर विधि सम्मत कारवाई जारी है. गिरफ्तार अभियुक्तों के पास से 01 मोटरसाइकिल तथा 02 मोबाइल फोन बरामद किया गया है.

-- अजय कुमार पाण्डेय.