औरंगाबाद जिला मुख्यालय सहित आस पास के गांवों में गंभीर पेयजल संकट - डॉक्टर सुरेश पासवान
बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि औरंगाबाद शहर के लगभग सभी वार्डों में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके कारण त्राहिमाम मचा हुआ है.
अजय कुमार पाण्डेय:
औरंगाबाद: (बिहार) बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए कहा है कि औरंगाबाद शहर के लगभग सभी वार्डों में भयंकर पेयजल संकट उत्पन्न हो गया है. जिसके कारण त्राहिमाम मचा हुआ है. पेयजल संकट का मुख्य कारण शहर में स्थापित श्री सीमेंट फैक्ट्री है. जो दर्जनों बड़े - बड़े पंपिंग मोटर से हजारों फीट जमीन के नीचे से पानी निकाल रहा है. जिसके चलते पुरे शहर का जलश्रोत नीचे चला गया है. श्री सीमेंट फैक्ट्री एकरारनामा के विरुद्ध जमीन के नीचे से पानी निकाल रहा है, जबकि इसे पाइप लाइन द्वारा सोन नदी से सीमेंट फैक्ट्री के लिए पानी का प्रबंधन करना था.
डॉक्टर पासवान ने कहा है कि शहरवासी जल संकट के कारण अपना घर - बार बन्द करके अन्यत्र जाने को मजबूर हो गए हैं. चूंकि सच है कि पानी नहीं तो जिंदगानी नहीं. मैं खुद भी इसका भुक्तभोगी हूं. कर्मा रोड जयप्रकाश नगर में मेरा आवास है. पानी का लेयर काफी नीचे चले जाने की वजह से एक बुंद भी पानी मोटर नहीं उठा रहा है, जिसके चलते इस लग्न (शादी ब्याह) के मौसम में भी घर पर रहना बहुत मुश्किल हो रहा है. नगर परिषद द्वारा कभी कभार टैंकर से पानी भेजा जा रहा है, जिसके भरोसे जिंदगी ठहर सी गई है. सभी के घरों का मोटर पंप बंद हो गया है. सीमेंट फैक्ट्री से कुछ लोगों को रोजगार अवश्य मिल रहा है. लेकिन सभी घरों में उसके चलते पेयजल संकट उत्पन्न हो जाए. यह ज्यादा विचारणीय प्रश्न है? और तो और दानी विगहा स्थित जिला अतिथि गृह में भी पांच मोटर पंप मे से तीन बंद हो गया है. इससे खराब स्थिति और क्या हो सकता है. अभी तो मई महीने के प्रथम सप्ताह में ही ऐसी स्थिति उत्पन्न हो गई है. जुन में क्या हाल होगा? कल्पना किया जा सकता है.
डॉक्टर पासवान ने जिला - प्रशासन औरंगाबाद से मांग करते हुए कहा है कि अविलंब उत्पन्न पेयजल संकट से निपटने हेतु एक टास्क फोर्स का गठन करते हुए सम्पूर्ण शहरवासी को पेयजल आपूर्ति कराने की व्यवस्था करे, तथा एकरारनामा के विरुद्ध श्री सीमेंट फैक्ट्री के द्वारा किया जा रहा जल दोहन को बन्द कराने की कार्रवाई शीघ्र की जाए.
इसके अलावे डॉक्टर पासवान ने बिहार के उपमुख्यमंत्री व नगर विकास मंत्री, माननीय तेजस्वी प्रसाद यादव तथा माननीय उद्योग मंत्री समीर कुमार महासेठ को भी इस मामले में सूचित किया है. ज्ञात हो कि खासकर औरंगाबाद शहर में श्री सीमेंट की वजह से ही पानी की किल्लत काफी दिनों से चल रही है. जिसे संवाददाता ने पानी की घोर किल्लत को देखते हुए इस मामले को पूर्व में भी अपने समाचार पत्र के माध्यम से कई बार उठाया है. लेकिन खासकर औरंगाबाद शहर में अधिकांश लोग सिर्फ दबी जुबान से ही बोलते हैं. मगर अब इस मामले को गंभीरता से लेते हुए बिहार - सरकार के पूर्व मंत्री व राष्ट्रीय जनता दल के प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने भी मांग उठाया है. जो जनहित का कार्य है.