आजादी के जश्न में सभी हुए सराबोर | स्केटर्स ने लगाये जय हिंद के नारे
स्केटिंग एकेडमी के संचालक मयंक आर्य ने अपने संबोधन में कहा भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है ।
भारत 77वें स्वतंत्रता दिवस का जश्न मना रहा है। हर तरफ आजादी का हर्षोल्लास है। स्कूल-कॉलेज में देशभक्ति के कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं। बच्चे, बूढ़े और जवान आजादी के उत्सव में शामिल हैं। कश्मीर से कन्याकुमारी तक तिरंगा शान से लहरा रहा है। देश के अलग-अलग हिस्सों में स्वतंत्रता दिवस का जश्न मनाया जा रहा है. धार्मिक स्थलों पर आजादी की खुशी में कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। सेक्टर आठ स्तिथ स्केटिंग एकेडमी में भी स्वतंत्रता दिवस की रौनक देखने को मिली। देशभक्ति के नारों से माहौल गुंजयमान हो गया। स्केटर्स ने स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान को याद करते हुए उन्हें नमन किया व राष्ट्रीय ध्वज को सलामी दी।
स्केटिंग एकेडमी के संचालक मयंक आर्य ने अपने संबोधन में कहा भारत का स्वतंत्रता दिवस हर वर्ष 15 अगस्त को देश भर में हर्ष उल्लास के साथ मनाया जाता है । यह प्रत्येक भारतीय को एक नई शुरूआत की याद दिलाता है। इस दिन 200 वर्ष से अधिक समय तक ब्रिटिश उपनिवेशवाद के चंगुल से छूट कर एक नए युग की शुरूआत हुई थी। आने वाली पीढ़ी खुली हवा में सांस ले सके, देश की संप्रभुता, एकता, अखंडता में कोई आंच न आए, इसके लिए हमारे वीर शहीदों ने हंसते-हंसते फांसी के फंदे को चूमा, सीने में गोलियां खाईं। नन्हे-मुन्ने बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी को मंत्रमुग्ध कर दिया।
इस दौरान सक्षम आर्य, युवराज, उत्कर्ष, वेदांशी आर्या, राध्या, अरनव, कृपा, सिद्धार्थ, समायरा, नितिन, हर्षित, समीर, आरणा, अनंत व अयान सहित अन्य स्केटर्स भी मौजूद रहे।