उपेंद्र कुशवाहा ने चंदन यादव के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं से किया विचार – विमर्श

जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, उपेंद्र कुशवाहा ने गया में चंदन कुमार यादव के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात

उपेंद्र कुशवाहा ने चंदन यादव के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं से किया विचार – विमर्श
Upendra Kuswaha with UDU Workers in Gaya Patna

गया: (बिहार) शुक्रवार दिनांक 15 अप्रैल 2022 को जनता दल यूनाइटेड के संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, उपेंद्र कुशवाहा ने गया में चंदन कुमार यादव के आवास पर जदयू कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर गया जिला के संगठन पर विचार विमर्श किया. इस मौके पर डॉक्टर चंदन कुमार यादव के नेतृत्व में जदयू कार्यकर्ताओं ने उपेंद्र कुशवाहा को पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया.

मौके पर संसदीय बोर्ड अध्यक्ष, कुशवाहा ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के कार्यकाल में देख लीजिए कि बिहार कितना तेजी से विकास कर रहा है. मुख्यमंत्री जी का सभी कार्य समय पर निर्धारित रहता है. यही कारण है कि बिहार अब नया कीर्तिमान स्थापित कर रहा है. जो शिलान्यास हुआ था. उसका अब उद्घाटन हो रहा है. बोधगया में बनकर तैयार बौद्ध आध्यात्मिक केंद्र का कल उद्घाटन माननीय मुख्यमंत्री जी करेंगे. इस केंद्र का न केवल गया के लोग बल्कि आस पास जिला के लोग भी इस सुविधा का लाभ लेगे. वही जदयू नेता, चंदन कुमार यादव ने भी कहा कि बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के सरकार में सभी वर्गों का विकास हुआ है. यही वजह है कि राजद के दुष्प्रचार से भी कोई फर्क नहीं पड़ता है. प्रतिपक्ष नेता तेजस्वी प्रसाद यादव सिर्फ कहते हैं कि उनकी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. मगर हालात यह है कि बिहार विधान परिषद में उनके प्रतीक्षा के नेता राबड़ी देवी है, तो विधानसभा में वे स्वयं. तब किस प्रकार से कहते हैं कि उनकी पार्टी ए टू जेड की पार्टी है. लेकिन बिहार के लोकप्रिय मुख्यमंत्री इन सारी बातों से ऊपर उठकर काम करते हैं, और बिहार के विकास के साथ-साथ बिहार से सामाजिक कुरीतियों को दूर करने हेतु काम करते हैं.

श्री यादव ने उपेंद्र कुशवाहा के संबंध में कहा कि संगठन के व्यक्ति रहे हैं. सभी परेशानियों से वाकिफ है. इसलिए गया आगमन से सभी कार्यकर्ताओं में एक नया उर्जा भी आया है. सभी लोग एकजुटता के साथ पार्टी और बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार के हाथों को मजबूत करेगा. इस अवसर पर जतिन नेता आकाश चंद्रवंशी, जिगरुल्ला खान, ज्वाला सिंह, सैयद मुस्तफा कमाल, राजू पाठक, सबीर अंसारी, कुंदन यादव, राजा यादव, आलोक नयन, लड्डन खान, विनोद कुमार, रंजन उर्फ पिंटू यादव, अश्विन चंद्रवंशी, धीरेंद्र यादव, सागर यादव, अनूप चंद्रवंशी, मुन्ना कुमार यादव, बंटी कुशवाहा, शक्ति सिंह, अजय कुशवाहा, रवि तिवारी, सुमित मिसाल, सोनू चंद्रवंशी सहित अन्य कार्यकर्ताओं ने भी पुष्प गुच्छ तथा अंग वस्त्र देकर स्वागत किया. जिसका जदयू नेता चंदन कुमार यादव ने प्रेस विज्ञप्ति भी जारी किया.