जिला पदाधिकारी ने अपने सभागार में कई मामले में आयोजित की प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने सोमवार दिनांक – 14 जुलाई 2025 को अपने समाहरणालय स्थित सभागार में सरकार द्वारा चलाई जा रही कई योजनाओं से संबंधित जानकारी देने हेतु एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया! आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान जिला पदाधिकारी ने मौके पर उपस्थित संवाददाताओं को जानकारी देते हुए बताया कि जून माह में औरंगाबाद जिले के अंदर कुछ वर्षा ठीक-ठाक हुई थी! जून माह में सामान्य वर्षापात 136.1 मिली मीटर के विरुद्ध 189.7 मिली मीटर हुई थी! लेकिन आज तक जुलाई माह में सामान्य वर्षापात 323.4 के विरुद्ध 56.2 मिलीमीटर तक ही वर्षा हुआ है! जो सामान्य वर्षापात से 61.52% कम है!

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में बिहान एप्प के माध्यम से पंचायत स्तरीय कृषि समन्वयकों के द्वारा 1 लाख 72 हजार हेक्टर राजस्व ग्राम वार आच्छादन लक्ष्य का आंकड़ा एंट्री किया गया है! आच्छादन लक्ष्य 1 लाख 72 हज़ार हेक्टर के विरुद्ध 14,512 ( 08. 437% ) हेक्टर धान का हीं रोपनी हुआ है! अब धान रोपनी की प्रगति तेजी से हो रही है!

तत्पश्चात जिला पदाधिकारी ने उर्वरक के संबंध में भी जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ मौसम 2025 – 26 के मुख्य समय में किसानों को उचित मूल्य पर सुगमतापूर्वक उर्वरकों की उपलब्धता सुनिश्चित करने हेतु सभी प्रखंड कृषि पदाधिकारी एवं पंचायत स्तर पर कृषि संबंध में को अपने निगरानी में वितरण करने हेतु निर्देश दिया गया है! सभी प्रखंडों में प्रचुर मात्रा में उर्वरक उपलब्ध है! जिसका उपलब्धता इस प्रकार है! जिसमें 31 मार्च यूरिया का अवशेष 6788.228, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्राप्त उर्वरक 10645.695, खरीफ का लक्ष्य 35500.000, खपत 6686.008, अवशेष 10747.915 है!

डी.ए.पी. का 31 मार्च 2025 तक 1240.925, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्राप्त उर्वरक 3132.450, 14 जुलाई 2025 तक कुल उपलब्धता 4373.375, खरीफ का लक्ष्य 9000.000, खपत 2942.100, अवशेष 1431.275 है! एन.पी.के. का अवशेष 31 मार्च 2025 तक 4776.125, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक 1544.500, 14 जुलाई 2025 तक कुल उपलब्धता 6320.625, खरीफ का लक्ष्य 10000.000, खपत 3255.900, अवशेष 6487.225 है! एन.पी.एस. का 31 मार्च 2025 तक अवशेष 0.000, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक 3422.500, 14 जुलाई 2025 तक कुल उपलब्धता 3422.500, खरीफ का लक्ष्य 0.000, खपत 0.000, अवशेष 0.000 है! एस.एस.पी. का 31 मार्च 2025 तक अवशेष 2656.880, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्राप्त उर्वरक 2716.550, 14 जुलाई 2025 तक कुल उपलब्धता 5373.430, खरीफ का लक्ष्य 6500.000, खपत 264.050, अवशेष 5109.380 है! एम.ओ.पी. का अवशेष 31 मार्च 2025 तक 1453.410, 01 अप्रैल 2025 से 14 जुलाई 2025 तक प्राप्त उर्वरक 188.000, 14 जुलाई 2025 तक कुल उपलब्धता 1641.410, खरीफ का लक्ष्य 1500.000, खपत 315.650, अवशेष 1325.760 है!

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि खरीफ बीज वितरण के मामले में वित्तीय वर्ष 2025 – 26 में प्रधानमंत्री राष्ट्रीय कृषि विकास योजना, राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन, मुख्यमंत्री तीव्र बीज विस्तार योजना एवं अन्य योजनाओं के माध्यम से 1676.96 क्विंटल बीज 9,774 किसानों के बीच वितरण किया गया है! इसके अलावे जिला पदाधिकारी ने जिला बाल संरक्षण इकाई अंतर्गत संचालित योजनाओं, जिला दिव्यांग जन सशक्तिकरण कोषांग, औरंगाबाद अंतर्गत चलाई जा रही विभिन्न योजनाओं तथा जिला सामाजिक सुरक्षा कोषांग औरंगाबाद द्वारा संचालित पेंशन योजनाओं के संबंध में भी जानकारी दी! लेकिन इसी आयोजित प्रेस कांफ्रेंस के दौरान संवाददाता ने जिला पदाधिकारी से यह भी सवाल उठाया कि जब तक औरंगाबाद में जिला कृषि पदाधिकारी के रूप में शिलाजीत सिंह का जरूरत थे! तब – तक जिला का कृषि विभाग काफी एक्टिव था, और किसी भी कार्यक्रमों की जानकारी सभी मीडिया कर्मियों को दी जाती थी, परंतु अब तो जिला के कृषि विभाग में ऐसा हो गया है, कि किसी भी योजनाओं / कार्यक्रमों की जानकारी ही किसी भी मीडिया कर्मी को नहीं दी जाती है! तब जिला पदाधिकारी ने संवाददाता से कहा कि जिला कृषि पदाधिकारी अच्छे आ गए हैं! इसलिए अब पहले की तरह ही सभी योजनाओं एवं कार्यक्रमों की जानकारी भी मिल जाएगी!

इसके बाद जिला पदाधिकारी ने जिला कृषि कार्यालय से आए हुए स्टाफ को कहा कि इस मामले को भी आप नोट कर लीजिए! ध्यातव्य हो कि इस आयोजित प्रेस कॉन्फ्रेंस में वरीय उपसमाहर्ता, रत्ना प्रियदर्शनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली, उद्योग विभाग के अधिकारी एवं जिला कृषि विभाग के कर्मचारी भी उपस्थित थे!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *