औरंगाबाद: ( बिहार ) शुक्रवार दिनांक – 18 जुलाई 2025 को समाहरणालय स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए हुए नागरिकों ने अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन जिला पदाधिकारी के समक्ष प्रस्तुत किया।
जनता दरबार में कुल – 25 परिवादी उपस्थित हुए! जिन्होंने स्थानांतरण, जमाबंदी, बिजली का खंभा हटाने, आंगनबाड़ी सेविका एवं सहायिका की नियुक्ति, आहर तथा पईन उड़ाही, भूमि विवाद, भू-अर्जन, नाली एवं गली निर्माण एवं नल-जल योजना के क्रियान्वयन जैसी जनसामान्य से जुड़ी हुई विभिन्न समस्याओं से संबंधित आवेदन सौंपे।
ध्यात्व्य हो कि इस आयोजित जनता दरबार में देव प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली ग्राम – कुम्हार बिगहा निवासी प्रमोद कुमार द्वारा स्टेट हाईवे – 101 में हो रहे सड़क निर्माण में गलत मुआवजा निर्धारण तथा जमीन की सही मापी नहीं किए जाने के संबंध में शिकायत की गई।

वहीं केशव उच्च माध्यमिक विद्यालय सोननगर की शिक्षिका श्रीमती प्रमिला कुमारी द्वारा जिला शिक्षा पदाधिकारी पर अभद्र भाषा का प्रयोग कर कार्यालय से बाहर निकालने की शिकायत दर्ज कराई गई। हसपुरा प्रखंड अंतर्गत पड़ने वाली सोनहथू पंचायत की सेविका श्रीमती सुषमा कुमारी द्वारा पंचायत अंतर्गत आंगनबाड़ी केंद्र आजाद बिगहा वार्ड में सेविका चयन की प्रक्रिया पर आपत्ति जताते हुए आवेदन दिया गया है।
वहीं डिवीजन दाउदनगर, सेक्शन रफीगंज के दीपक कुमार सुमन द्वारा हाईटेंशन (33,000 वोल्ट) बिजली तार तथा खंभे को हटाने के संबंध में आवेदन प्रस्तुत किया गया। ग्राम – शदीपुर तकिया, पोस्ट – भरूब निवासी श्रीमती गंगिया देवी द्वारा ओबरा थाना कांड संख्या -206 / 25 में चिकित्सक द्वारा जख्म प्रतिवेदन गलत बनाए जाने की शिकायत की गई।
इसके अतिरिक्त अन्य परिवादियों द्वारा भी विभिन्न प्रकार की समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए गए! जिन पर जिला पदाधिकारी ने तत्परता से संज्ञान लिया। जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी जारी किए, तथा यह स्पष्ट किया कि प्रत्येक मामले की निष्पक्ष जांच कर निर्धारित समयावधि में समाधान सुनिश्चित किया जाएगा।
उन्होंने कहा है कि शिकायतों के निपटारे में किसी भी प्रकार की लापरवाही स्वीकार्य नहीं होगी, और यदि लापरवाही पाई जाती है, तो संबंधित कर्मियों के विरुद्ध कड़ी प्रशासनिक कार्रवाई की जाएगी।
जनता दरबार की समाप्ति उपरांत जिला पदाधिकारी ने उपस्थित सभी नागरिकों को आश्वस्त किया है, कि जिला प्रशासन आमजन की समस्याओं के समाधान हेतु पूरी तरह संवेदनशील, प्रतिबद्ध एवं उत्तरदायी है।
उन्होंने कहा है कि जनता दरबार प्रशासन और जनता के बीच प्रत्यक्ष संवाद स्थापित करने का एक प्रभावी मंच है! जिसके माध्यम से आमजनों की समस्याओं की सुनवाई सुनिश्चित होती है, और उन्हें त्वरित तथा न्यायपूर्ण समाधान प्राप्त होता है। इस प्रकार की पहल से शासन के प्रति जनविश्वास और अधिक सुदृढ़ हुआ है! जो सुशासन की दिशा में एक सराहनीय तथा सकारात्मक कदम है। इस बात की जानकारी सोशल मीडिया के माध्यम से वरीय उपसमाहर्ता, रतना प्रियदर्शनी ने भी दी है!
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.