नबीनगर के सोनौरा पंचायत में धान चोरी का मामला, तीन आरोपी पुलिस हिरासत में

Share this News

औरंगाबाद जिले के नबीनगर प्रखंड अंतर्गत सोनौरा गांव (पंचायत) में बुधवार, 17 दिसंबर 2025 की रात ग्रामीणों की सतर्कता से एक बड़ी चोरी की घटना समय रहते सामने आ गई। रात के अंधेरे में धान की चोरी कर रहे तीन लोगों को गांव के लोगों ने रंगे हाथों पकड़ लिया। इसके बाद ग्रामीणों ने तुरंत माली थाना को सूचना दी और पकड़े गए तीनों लोगों को पुलिस के हवाले कर दिया।

ग्रामीणों के अनुसार, देर रात कुछ संदिग्ध गतिविधि दिखाई दी, जिसके बाद गांव के लोग एकजुट हुए और निगरानी शुरू की। इसी दौरान तीन लोग धान के बोरे लेकर भागने की कोशिश कर रहे थे। ग्रामीणों ने घेराबंदी कर तीनों को पकड़ लिया। जब उनसे पूछताछ की गई, तो उनके पास से चार बोरा धान बरामद हुआ। इसके साथ ही चोरी में इस्तेमाल की गई दो मोटरसाइकिल भी मौके से जब्त की गईं।

इस पूरे मामले को लेकर समाचार प्रेषण से पहले संवाददाता ने माली थाना के थानाध्यक्ष दीपक कुमार राय से मोबाइल पर संपर्क कर जानकारी ली। थानाध्यक्ष ने बताया कि सोनौरा गांव के ग्रामीणों द्वारा तीन लोगों को धान की चोरी करते हुए पकड़ा गया है और फिलहाल थाना में उनसे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने यह भी पुष्टि की कि पकड़े गए आरोपियों के पास से चार बोरा धान और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

संवाददाता ने थानाध्यक्ष से यह भी सवाल किया कि स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, सोनौरा गांव में पहले भी सबमर्सिबल मोटर, उसके पाइप और कई वाहनों की बैटरी चोरी की घटनाएं हो चुकी हैं। क्या पकड़े गए लोग उन घटनाओं में भी शामिल रहे हैं? इस पर थानाध्यक्ष ने जवाब देते हुए कहा कि सोनौरा गांव में हाल के दिनों में चोरी की घटनाएं बढ़ी हैं। हालांकि, फिलहाल पकड़े गए लोगों से गहन पूछताछ की जा रही है। पूछताछ के दौरान यह स्पष्ट हो जाएगा कि उन्होंने पहले कहां-कहां चोरी की है और किन-किन सामानों की चोरी में उनकी संलिप्तता रही है।

थानाध्यक्ष ने यह भी बताया कि पूछताछ अभी जारी है और जल्द ही पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा। उन्होंने यह स्पष्ट किया कि फिलहाल वे थाना से बाहर हैं, लेकिन पुलिस टीम मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार, पकड़े गए तीन आरोपियों में एक सोनौरा गांव का निवासी है, जबकि दो मिर्जापुर गांव के रहने वाले हैं। इस धान चोरी मामले में सोनौरा गांव निवासी नेहाल कुमार, पिता चंदन पासवान, और मिर्जापुर गांव निवासी ऋतिक पासवान, पिता सुनील पासवान, तथा जीनू कुमार, पिता दीपक सिंह को हिरासत में लिया गया है।

ग्रामीणों का कहना है कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रही चोरी की घटनाओं से लोग परेशान थे। ऐसे में इस बार ग्रामीणों ने सतर्कता दिखाते हुए न केवल चोरों को पकड़ा, बल्कि पुलिस को सूचना देकर कानून के हवाले भी किया। ग्रामीणों की इस सक्रियता से गांव में सुरक्षा को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।

फिलहाल माली थाना पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है। पूछताछ के बाद ही यह स्पष्ट हो पाएगा कि पकड़े गए आरोपी किसी बड़े गिरोह से जुड़े हैं या नहीं, और क्या इनका संबंध पूर्व की चोरी की घटनाओं से है। पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की जानकारी तुरंत थाना को दें, ताकि समय रहते कार्रवाई की जा सके।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *