अग्रणी बैंक प्रबंधक ने व्यावसायिक बैंकों के साथ की बैठक, बिहार चुनाव 2025 के मद्देनज़र बैंकिंग लेन-देन पर सतर्कता के निर्देश

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): भारत निर्वाचन आयोग और जिला प्रशासन, औरंगाबाद के संयुक्त तत्वावधान में बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियाँ तेज़ी से की जा रही हैं। निष्पक्ष, पारदर्शी और स्वच्छ चुनाव सुनिश्चित करने के उद्देश्य से आयोग द्वारा विभिन्न स्तरों पर सतर्कता बढ़ाई जा रही है।

इसी क्रम में, राजनीतिक दलों और प्रत्याशियों द्वारा अवैध धन संकलन, वितरण तथा अन्य संदिग्ध गतिविधियों पर नियंत्रण हेतु निर्वाचन आयोग ने विशेष निगरानी व्यवस्था लागू की है।

राज्य कर संयुक्त आयुक्त एवं निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग के नोडल पदाधिकारी श्री रवि रंजन आलोक ने जानकारी दी कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी के निर्देश पर जिले के अग्रणी बैंक प्रबंधक तथा सभी व्यावसायिक बैंकों के शाखा प्रबंधकों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।

इस बैठक में निर्देश दिया गया कि आचार संहिता के प्रभावी होते ही संदिग्ध बैंकिंग गतिविधियों — जैसे बड़े पैमाने पर नकद जमा या निकासी, अवैध लेन-देन — पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। इन गतिविधियों की सूचना संबंधित अधिकारीगण को तत्काल उपलब्ध कराई जाएगी।

शाखा प्रबंधकों को सख्त निर्देश दिया गया कि किसी भी संदिग्ध लेन-देन की स्थिति में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग और आयकर विभाग को तुरंत सूचित करें और आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित करें।

इसके अतिरिक्त, यह भी स्पष्ट किया गया कि प्रत्येक प्रत्याशी को निर्वाचन व्यय की निगरानी हेतु एक अलग बैंक खाता खोलना अनिवार्य होगा। इसके लिए सभी बैंकों में पृथक काउंटर की व्यवस्था की जाएगी, जिससे प्रत्याशियों को सुविधा मिल सके।

चुनाव अवधि के दौरान बैंकिंग से संबंधित समस्याओं के समाधान हेतु अग्रणी बैंक प्रबंधक द्वारा कैश ट्रांसफर ऑनबोर्डिंग पास की व्यवस्था की जाएगी। साथ ही, निर्वाचन आयोग द्वारा ईएसएमएस प्रणाली के अंतर्गत क्यूआर कोड सुविधा प्रदान की जाएगी, जिससे इलेक्शन ड्यूटी के लिए नकद हस्तांतरण की प्रक्रिया अधिक पारदर्शी और सुरक्षित हो।

बैठक में राज्य कर विभाग के वरिष्ठ अधिकारी — श्री ज्ञानी दास (राज्य कर संयुक्त आयुक्त), श्री संतोष कुमार (राज्य कर उप आयुक्त), श्री गुंजन कुमार एवं श्रीमती अनामिका कुमारी (राज्य कर सहायक आयुक्त) — ने भी भाग लिया और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

बैठक में अग्रणी बैंक प्रबंधक श्री विशाल कुमार समेत विभिन्न बैंकों के शाखा प्रबंधक — श्री इरशाद अली, श्री तबरेज कुमार, श्री चंदन कुमार, श्रीमती परमिता कुमारी, श्री अवधेश कुमार, श्री धर्मेंद्र कुमार, श्री सुदामा कुमार आदि उपस्थित थे।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *