औरंगाबाद (बिहार), 6 अक्टूबर 2025: भारतीय रेड क्रॉस सोसायटी, बिहार शाखा की एक महत्वपूर्ण बैठक सोमवार को गांधी मैदान स्थित राज्य शाखा के सभागार में संपन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता प्रबंध समिति के चेयरमैन, डॉ. विनय बहादुर सिन्हा ने की। इस बैठक में राज्य भर से सभी जिलों के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस अवसर पर औरंगाबाद जिला शाखा से प्रतिनिधित्व कर रहे जम्होर निवासी अजीत कुमार सिंह को सर्वसम्मति से फर्स्ट एड ट्रेनिंग, ट्रेसिंग एवं ह्यूमन राइट्स सेल के राज्य संयोजक के रूप में निर्वाचित किया गया। साथ ही उन्हें कार्य समिति, वित्त समिति, आपदा राहत समिति, स्थापना समिति, क्रय समिति सहित अनेक महत्वपूर्ण समितियों का सदस्य भी मनोनीत किया गया।
चयन के बाद श्री सिंह ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि राज्य एवं जिला शाखाओं में फर्स्ट एड ट्रेनिंग का सशक्त और पारदर्शी रूप से संचालन अति आवश्यक है। यह कार्यक्रम विगत वर्षों से निष्क्रिय पड़ा था, जिससे न केवल संस्थागत गतिविधियाँ प्रभावित हुईं, बल्कि आर्थिक हानि भी हुई।
उन्होंने जानकारी दी कि आने वाले 1-2 महीनों में प्रशिक्षकों की एक टीम — “मास्टर ट्रेनर” — तैयार की जाएगी और प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। नामांकन हेतु ऑनलाइन प्लेटफ़ॉर्म तैयार किया जा रहा है, साथ ही लेनदेन की प्रक्रिया को डिजिटल और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से सुलभ बनाया जाएगा।
लंबित आवेदनों की समीक्षा कर उन्हें सूचीबद्ध किया जाएगा और राज्य एवं जिला शाखाओं में हेल्पलाइन नंबर भी जारी किए जाएंगे, जिससे आवेदकों और लाभार्थियों को समुचित सहायता मिल सके।
श्री सिंह के इस अहम पद पर नियुक्ति के उपरांत, जिला शाखा औरंगाबाद के चेयरमैन सतीश कुमार सिंह, सचिव दीपक कुमार, कोषाध्यक्ष शिव गुप्ता, नगर परिषद अध्यक्ष उदय कुमार गुप्ता, पटना जिला सचिव डॉ. मुकुल कुमार सिंह, उच्च न्यायालय पटना के अधिवक्ता अजय कुमार सिंह, सारण प्रतिनिधि हरेंद्र कुमार सिंह, जमुई के वरिष्ठ अधिवक्ता धीरेन्द्र कुमार सिंह, बांका के दिवाकर झा, मुंगेर के जय किशोर, बेगूसराय के डॉ. नलिनी रंजन सिंह, सिवान के रत्नेश सिंह, नालंदा के राजेश कुमार, और विष्णुधाम महोत्सव के महासचिव राजीव कुमार सिंह ‘बबलू’ ने उन्हें तीन वर्षों के कार्यकाल के लिए हार्दिक बधाई दी।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.