बिहार विधानसभा चुनाव 2025: व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर ने औरंगाबाद में निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग का किया विस्तृत निरीक्षण

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 के सफल, निष्पक्ष और पारदर्शी संचालन को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से भारत निर्वाचन आयोग द्वारा नियुक्त व्यय प्रेक्षक ईशान रीमान खड़कोगर ने आज औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र में संचालित निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग एवं उसकी सभी उप-शाखाओं का विस्तृत निरीक्षण किया।

निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने कोषांग के कार्यों की बारीकी से समीक्षा की और विभिन्न शाखाओं में रखे गए व्यय अनुश्रवण अभिलेख, रिपोर्टें, शैडो ऑब्जर्वेशन रजिस्टर, उम्मीदवारों के लेखा अभिलेख, बैंक खाता विवरण तथा वीडियो सर्विलांस रिपोर्ट की गहन जांच की। उन्होंने इस बात पर विशेष बल दिया कि प्रत्येक व्यय संबंधी विवरण सही, सटीक और समयबद्ध रूप से दर्ज किया जाए, ताकि निर्वाचन प्रक्रिया की पारदर्शिता पूरी तरह बनी रहे।

व्यय प्रेक्षक ने इस अवसर पर रवि रंजन आलोक, नोडल पदाधिकारी (निर्वाचन व्यय लेखा कोषांग), गुंजन कुमार एवं अनामिका कुमारी, सहायक नोडल पदाधिकारी, सभी सहायक व्यय प्रेक्षक, वीडियो सर्विलांस टीम (VST) तथा लेखा निरीक्षण टीम (AIT) के अधिकारियों के साथ विस्तृत बैठक की। बैठक के दौरान उन्होंने प्रत्येक टीम से उनके कार्यों की प्रगति, रिपोर्टिंग व्यवस्था, शिकायत निवारण की स्थिति तथा दैनिक प्रतिवेदन की गुणवत्ता पर जानकारी ली।

उन्होंने निर्देश दिया कि सभी टीमें आपसी समन्वय और त्वरित सूचना साझा करने की प्रणाली को और मजबूत करें, ताकि किसी भी प्रकार की अनियमितता, अति व्यय या संदिग्ध गतिविधि पर तुरंत कार्रवाई की जा सके। व्यय प्रेक्षक ने यह भी स्पष्ट किया कि आयोग द्वारा निर्धारित सीमा के भीतर ही प्रत्याशियों का व्यय रहना चाहिए, तथा कोषांग यह सुनिश्चित करे कि किसी भी प्रकार का अवैध या अप्रत्यक्ष व्यय न हो।

निरीक्षण के दौरान व्यय प्रेक्षक ने निर्वाचन व्यय निगरानी से जुड़ी शाखाओं के कर्मियों को प्रशिक्षण, रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया, साक्ष्य संधारण, वीडियो रिकॉर्डिंग के मानक और व्यय निगरानी ऐप के उपयोग संबंधी दिशा-निर्देश भी दिए। उन्होंने कहा कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराए गए डिजिटल टूल्स का अधिकतम उपयोग किया जाए, जिससे आंकड़ों की शुद्धता और पारदर्शिता दोनों सुनिश्चित की जा सके।

इस अवसर पर नोडल पदाधिकारी रवि रंजन आलोक ने बताया कि जिला निर्वाचन पदाधिकारी औरंगाबाद के निर्देशानुसार सभी दिशा-निर्देशों का अक्षरशः पालन किया जा रहा है। उन्होंने यह भी कहा कि सभी उप-शाखाओं को प्रतिदिन अपनी अद्यतन रिपोर्ट तैयार करने तथा किसी भी शिकायत या अनियमितता की स्थिति में तुरंत उच्चाधिकारियों को सूचित करने के निर्देश दिए गए हैं।

उन्होंने आश्वस्त किया कि जिला प्रशासन निष्पक्ष, शांतिपूर्ण एवं पारदर्शी चुनाव संपादन के लिए पूर्णतः प्रतिबद्ध है।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *