ओबरा विधानसभा 2025: राजद प्रत्याशी ऋषि कुमार की पत्नी अदिति कुमार का जबरदस्त जनसंपर्क, जनता का मिल रहा अपार समर्थन

Share this News

ओबरा विधानसभा क्षेत्र संख्या–220 से इंडिया गठबंधन समर्थित राष्ट्रीय जनता दल (राजद) के प्रत्याशी ऋषि कुमार की पत्नी अदिति कुमार इन दिनों पूरे क्षेत्र में जनसंपर्क अभियान में सक्रिय रूप से जुटी हुई हैं। उन्हें जनता का भरपूर समर्थन और स्नेह मिल रहा है।

ध्यान देने योग्य है कि ऋषि कुमार लगातार दूसरी बार ओबरा विधानसभा क्षेत्र से राजद के प्रत्याशी बने हैं। वे पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री डॉ. कांति सिंह के पुत्र हैं और राष्ट्रीय जनता दल सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के परिवार से घनिष्ठ संबंध रखते हैं। उनकी धर्मपत्नी अदिति कुमार, पेशे से दिल्ली उच्च न्यायालय की अधिवक्ता हैं और इस बार के बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में ओबरा क्षेत्र में काफी सक्रिय दिखाई दे रही हैं।

बुधवार, 05 नवंबर 2025 को ओबरा विधानसभा क्षेत्र संख्या–220 में जनसंपर्क अभियान के दौरान संवाददाता की मुलाकात अदिति कुमार से दाउदनगर–गोह मुख्य पथ पर स्थित मखरा पुल के पास हुई। वहां वे लोगों से मिलकर हाथ जोड़कर वोट देने की अपील कर रही थीं। इसके बाद वे फदरपुर गांव पहुंचीं, जहां बड़ी संख्या में ग्रामीण, विशेषकर महिलाएं, उनका स्वागत करने के लिए मौजूद थीं।

फदरपुर गांव में संवाददाता ने जब अदिति कुमार से कई महत्वपूर्ण स्थानीय और राजनीतिक मुद्दों पर सवाल किए, तो उन्होंने हर प्रश्न का उत्तर बेहद शालीनता और आत्मविश्वास के साथ दिया। मौके पर मौजूद महिलाओं ने माला पहनाकर उनका भव्य स्वागत किया और राजद के समर्थन में गीत भी गाए। वहां उपस्थित महिलाओं ने भी संवाददाता के कुछ सवालों के जवाब अपने दृष्टिकोण से दिए और कहा कि इस बार वे “विकास और परिवर्तन” के लिए ऋषि कुमार के पक्ष में मतदान करेंगी।

जनसंपर्क कार्यक्रम में ग्रामीणों के चेहरों पर उत्साह और उम्मीद की झलक साफ देखी गई। इस अभियान ने ओबरा विधानसभा क्षेत्र में राजनीतिक माहौल को और अधिक जीवंत बना दिया है।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *