ओबरा चुनाव 2025: डॉ. प्रकाश चंद्रा की शानदार जीत, बने विधायक

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): ओबरा विधानसभा क्षेत्र संख्या-220 से समाजसेवी डॉ. प्रकाश चंद्रा ने वर्ष 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव में पहली बार लोक जनशक्ति पार्टी के सिंबल पर चुनाव लड़ा था। उस समय ओबरा की जनता ने उन्हें 40,994 वोट देकर उपविजेता बनाया था। वहीं राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ऋषि कुमार, जो पूर्व केंद्रीय कोयला राज्य मंत्री डॉ. कांति सिंह के पुत्र हैं और लालू प्रसाद यादव के परिवार के काफी करीबी माने जाते हैं, उन्हें जनता ने 63,662 वोट देकर विजेता चुना था।

2020 की मतगणना सच्चिदानंद सिन्हा महाविद्यालय में संपन्न हुई थी। मतगणना के उसी रात राजद उम्मीदवार ऋषि कुमार ने परिसर में कहा था कि पहली बार चुनाव लड़कर जीत जरूर मिली है, लेकिन यह भी सच है कि लोजपा उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा ने बेहद सशक्त मुकाबला किया और जनता ने उन्हें सम्मानजनक मत देकर उपविजेता बनाया है। लेकिन कहानी 2025 के चुनाव में पूरी तरह बदल गई।

इस बार ओबरा विधानसभा क्षेत्र की जनता ने अपना बहुमूल्य मत देकर 2020 का नतीजा उलट दिया। एनडीए समर्थित लोजपा (रामविलास) के उम्मीदवार डॉ. प्रकाश चंद्रा को 91,638 वोट मिले और वे इस बार बड़े अंतर से विजेता बने। वहीं इंडिया गठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार ऋषि कुमार को 79,625 वोट मिले और वे दूसरे स्थान पर रहे।

इस प्रकार 2025 के चुनाव में डॉ. प्रकाश चंद्रा ने 12,013 वोटों के अंतर से जीत दर्ज की।

हालाँकि, यह भी सच है कि ऋषि कुमार को इस बार 2020 की तुलना में अधिक मत मिले। उनकी पत्नी अदिति कुमार और पूर्व केन्द्रीय मंत्री डॉ. कांति सिंह ने पूरे क्षेत्र में लगातार मेहनत की। इसके बावजूद जनता ने उन्हें दोबारा मौका देने में झिझक दिखाई। जनता का तर्क था कि 2020 में जीतने के बाद ऋषि कुमार अधिकतर समय पटना में रहते थे और क्षेत्र में उनकी उपस्थिति कम रहती थी। इसलिए लोगों में यह धारणा बन गई कि वे ओबरा से जुड़े ही नहीं रहते।

इसके विपरीत, 2020 में चुनाव हारने के बाद भी डॉ. प्रकाश चंद्रा लगातार ओबरा क्षेत्र में मौजूद रहे। वे दिन-रात लोगों की सेवा में लगे रहे। उनके सामाजिक संगठन “टीम हैंड्स ऑफ प्रकाश चंद्रा” ने जरूरतमंदों को समय-समय पर रक्त उपलब्ध कराया, कोरोना काल में और अन्य कठिन परिस्थितियों में पीड़ित परिवारों की मदद की। उनकी यह निरंतर जनसेवा ओबरा की जनता के दिल में जगह बनाती चली गई।

इसी का परिणाम है कि इस बार जनता ने उन्हें अपने क्षेत्र का विधायक चुनकर उनके सेवा भाव को सम्मान दिया।

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *