एनपीएस/यूपीएस के विरुद्ध राज्यव्यापी आंदोलन की शुरुआत

Share this News

पटना (बिहार) : एनएम ओपीएस (पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रतिबद्ध राष्ट्रीय संगठन) की बिहार इकाई द्वारा पटना में 1 सितंबर को बिहार में पुरानी पेंशन व्यवस्था समाप्त करने की तिथि को ब्लैक डे के रूप में मनाया गया तथा 5 सितंबर को शिक्षक दिवस के अवसर पर पुरानी पेंशन बहाली हेतु प्रत्येक जिला मुख्यालय में एकदिवसीय उपवास- सह-धरना का कार्यक्रम किया जाएगा और 14 सितंबर को पटना में एक विशाल रैली का आयोजन किया जाएगा।

प्रदेश अध्यक्ष वरुण पांडेय द्वारा बताया गया कि आज का कार्यक्रम ऐतिहासिक रहा और किशनगंज से कैमूर, बांका से बेतिया, औरंगाबाद से अररिया, जमुई से जहानाबाद तथा भोजपुर से भागलपुर के सुदूर क्षेत्रों के सरकारी कार्यालयों में भी सरकारी सेवकों द्वारा एनपीएस और यूपीएस का विरोध करते हुए काला बिल्ला लगाकर अपने दायित्वों का निर्वहन किया गया।

प्रदेश महासचिव शशि भूषण द्वारा आज के कार्यक्रम के प्रति संतोष व्यक्त करते हुए आगामी कार्यक्रमों हेतु बिहार के सरकारी सेवकों को तैयार रहने का आह्वान किया गया। प्रदेश मुख्य संरक्षक प्रेमचंद सिंह द्वारा बताया गया कि पुरानी पेंशन व्यवस्था की बहाली होने तक संघर्ष जारी रहेगा।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष संजीव तिवारी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से आह्वान किया गया कि जिस प्रकार सरकार सभी वर्गों के कल्याण के लिए प्रयासरत है, उसी प्रकार एनपीएस की 20वीं वर्षगांठ पर बिहार के सरकारी सेवकों पर लागू एनपीएस को समाप्त करते हुए पुरानी पेंशन व्यवस्था की घोषणा करें।

मुख्य प्रवक्ता द्वारा बताया गया कि कार्यक्रम में सभी सरकारी सेवकों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम का नेतृत्व मुख्य संयोजक मार्कंडेय पाठक, मुख्य संगठन सचिव,श्री प्रदीप कुमार पप्पू,वरिष्ठ उपाध्यक्ष,श्री मनोज कुमार यादव,कोषाध्यक्ष,श्री राजेश कुमार भगत मुख्य समन्वयक, श्री शशि कांत शशि, मुख्य सलाहकार, श्री राजेश्वर तिवारी, मुख्य मिडिया प्रभारी,श्री अश्विनी पाण्डेय,मुख्य सोशल मिडिया प्रभारी, श्री सुनील प्रसाद गुप्ता,महिला प्रकोष्ठ अध्यक्षा,श्रीमती कुमारी अलका,मुख्य सचेतक,श्री अमरदीप डिसूजा,
सलाहकार,डा० मो. आजम खान सचेतक, डा उदय कुमार मिश्रा,उपाध्यक्ष (महिला प्रकोष्ठ), डॉ चिंटू कुमारी, प्रवक्ता, बिरेंद्र प्रकाश, मीडिया प्रभारी अविनाश कुमार, विकाश कुमार सिंह एवं चन्दन पटेल, सभी उपाध्यक्षों, श्री उदय कुमार महतो, श्री आनन्द कुमार, श्री मृगांशु शेखर, श्री धर्म कुमार राम, डॉ० अविनाशी सदगुरू, श्री मनीष कुमार मिश्र, श्री श्रीमन नारायण शर्मा सैयद मोहम्मद नजमी मो० ख्वाजा अतिकुर्रहमान श्री प्रमोद मंडल, संयुक्त-महासचिव, श्री झुनु कुमार एवं श्री गोपाल पासवान, सभी उप-महासचिवों, सैयद शाकिर इमाम, श्री कौशिक कुमार,फकरूद्दीन अली अहमद,श्री धीरज कुमार, श्री प्रवीन्द्र कुमार मौर्य, श्री निरंजन कुमार, श्री सुनील कुमार, श्री निखिल कुमार सिंह, श्री रंजन कुमार,श्री पंकज सिंह,कार्यालय सचिव, श्री अजय कुमार,श्री अमृतेश कुमार एवं श्री मुकेश राज, श्री विजय सिंह आकाश आदि द्वारा विभिन्न जिलों में कार्यक्रम का नेतृत्व सभी जिला अध्यक्ष एवं सचिव के द्वारा किया गया और आगामी कार्यक्रम की तैयारी हेतु सभी सरकारी सेवकों से आह्वान किया गया।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *