नव संकल्प सभा में भाग लेने औरंगाबाद पहुंचे लोजपा (रामविलास) के प्रदेश स्तरीय प्रधान महासचिव, संजय पासवान.

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) बुधवार दिनांक – 04 जून 2025 को लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) के प्रदेश स्तरीय पार्टी प्रधान महासचिव, संजय पासवान ने जिला मुख्यालय औरंगाबाद स्थित आई. एम. ए. हॉल में पहुंचकर आयोजित बैठक में भाग लेते हुए अपने पार्टी के सभी पदाधिकारी तथा कार्यकर्ताओं को भी उत्साहित किया. जहां पार्टी के तमाम पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं ने भी अपने प्रदेश स्तरीय प्रधान महासचिव का पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत किया.

वहीं उत्साहित कार्यकर्ताओं को देखते हुए पार्टी के प्रधान महासचिव, संजय पासवान ने भी हॉल में बैठे हुए सभी कार्यकर्ताओं के लेन में  बारी-बारी से घूम कर अपने हाथों में भी पुष्य लेकर कार्यकर्ताओं पर पुष्प वर्षा किया. इस आयोजित कार्यक्रम में भाग लेने पहुंची महिला विंग की प्रदेश स्तरीय अध्यक्ष, श्रीमती शोभा सिन्हा को भी लोगों ने पुष्प बरसाकर भव्य स्वागत किया.

इसी मौके पर मुख्य अतिथि के रूप में औरंगाबाद पहुंचे तथा पार्टी के प्रदेश स्तरीय प्रधान महासचिव, संजय पासवान से जब संवाददाता ने सवाल पूछा कि बिहार में आगामी 4 से 5 महीना के अंदर ही बिहार विधानसभा – 2025 का चुनाव होना है. सभी पॉलिटिकल पार्टियां अपने-अपने तरीके से चुनाव की तैयारी कर रही हैं. उसी प्रकार लोक जनशक्ति पार्टी  ( रामविलास ) भी अपने तरीके से तैयारी कर रही है. लेकिन हाल ही में जो है, देश के माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी ने भी शाहाबाद प्रक्षेत्र अंतर्गत रोहतास जिला के बिक्रमगंज में विगत 30 मई 2025 को एक विशाल जनसभा का आयोजन किया है. जिसमें एन.डी.ए. के सभी घटक दल के लोग भी शामिल हुए थे, और लोजपा ( रामविलास ) की ओर से भी आगामी 8 जून 2025 को आरा के रमना मैदान में नव संकल्प रैली के नाम पर जनसभा की जा रही है , तो क्या लोजपा ( रामविलास ) की तरफ से अधिक से अधिक सीट बंटवारे को लेकर ही यह प्रेशर पॉलिटिक्स तो नहीं किया जा रहा है, कि हमारी पार्टी को आगामी बिहार विधानसभा चुनाव – 2025 में अधिक से अधिक सीट मिले.

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पार्टी के प्रदेश स्तरीय प्रधान महासचिव, संजय पासवान ने कहा कि सभी दल के लोग कार्यक्रम करते हैं. हमारी भी पार्टी है लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) और हम लगातार कार्यक्रम करते हैं. इसी तरह की चुनावी सभा, चुनावी वर्ष है. निश्चित रूप से हम लोगों ने प्रमंडलीय कार्यक्रम करने का प्लान बनाया है. आरा के रमना मैदान से हम लोगों ने शुरुआत की है, और सभी प्रमंडलों में हमारे नेता आदरणीय चिराग पासवान जी का प्रमंडल वाइज कार्यक्रम होगा.

Report : अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *