ईश्वर की शरण ले चुके शब्दवीणा के उत्तर प्रदेश अध्यक्ष व देश के जाने-माने कवि सुरेश फक्कड़

Share this News

गयाजी: (बिहार) राष्ट्रीय साहित्यिक एवं सांस्कृतिक संस्था ‘शब्दवीणा’ की उत्तर प्रदेश समिति के अध्यक्ष व देश के जाने-माने वरिष्ठ कवि सुरेश फक्कड़ का शुक्रवार दिनांक – 27 जून, 2025 को निधन हो गया।

शब्दवीणा की राष्ट्रीय अध्यक्ष, डॉक्टर रश्मि प्रियदर्शनी ने बताया कि श्री सुरेश जी कुछ दिनों से लगातार बीमार चल रहे थे। उनके कुशल नेतृत्व एवं संरक्षण में उत्तर प्रदेश में शब्दवीणा की कानपुर, बरेली, शाहजहांपुर, मथुरा, लखनऊ, बाराबंकी आदि महत्वपूर्ण जिला समितियाँ गठित हुईं, और वे अनवरत रूप से साहित्य सेवा में जुटी हैं।

विगत 08 सितंबर 2024 को अंतरराष्ट्रीय साक्षरता दिवस के अवसर पर शब्दवीणा कानपुर जिला समिति द्वारा आयोजित अविस्मरणीय कवि सम्मेलन में श्री फक्कड़ बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए थे।

डॉक्टर रश्मि ने कवि सुरेश फक्कड़ के निधन पर गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा है कि श्री फक्कड़ जी के चले जाने से हिन्दी साहित्य जगत के साथ शब्दवीणा परिवार, विशेष कर शब्दवीणा उत्तर प्रदेश समिति की अपूरणीय क्षति हुई है। श्री फक्कड़ जी बड़े ही स्नेह दिल व्यक्तित्व के धनी थे। वे एक अत्यंत विद्वान एवं संवेदनशील कवि थे।

डॉक्टर रश्मि एवं शब्दवीणा के राष्ट्रीय संरक्षक, महावीर बजाज, पुरुषोत्तम तिवारी, महावीर सिंह वीर, पी.के. मोहन, अनुराग सैनी, डॉक्टर रवि प्रकाश, डॉक्टर संतोष संप्रीति, वंदना चौधरी, आनंद कुमार त्रिपाठी, राम पुकार सिंह, हीरा लाल साव, अनुराग सैनी, उमेश त्रिगुणायत, राज कुमार शर्मा, राघव दुबे, सरोज कुमार, दिनेश मिश्रा, दिनेश कुमार, नंद किशोर जोशी, सुरेश विद्यार्थी, डॉक्टर विजय शंकर, आशा दिनकर, अभिषेक अग्निहोत्री, डॉक्टर सुनीता शर्मा, डॉक्टर गोपाल निर्दोष, ललित शंकर, अनुराग दीक्षित, देवनीति राय, मनोज कुमार सिंह, दिनेश कुमार पाठक, अनामिका कली सहित समस्त शब्दवीणा परिवार ने परमपिता परमात्मा से स्वर्गीय सुरेश फक्कड़ की आत्मा की शांति प्रदान करने हेतु प्रार्थना की है। साथ ही कामना की है कि परमेश्वर उनके सभी परिवार जनों को इस असीम दुःख की बेला में दुख़ सहने की शक्ति प्रदान करें।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय / विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *