कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने मनाई बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री की 108वीं जयंती समारोह

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) जिला मुख्यालय स्थित समाहरणालय मुख्य द्वार के ठीक बगल में पश्चिम दिशा की ओर बनी हुई स्मारक में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने शनिवार दिनांक – 12 जुलाई 2025 को बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री एवं महान स्वतंत्रता सेनानी स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ़ छोटे साहब की 108वीं जयंती समारोह उल्लासपूर्ण तरीके से मनाई!

इस मौके पर उपस्थित कांग्रेस के सभी कार्यकर्ताओं ने सर्वप्रथम उनके मूर्ति पर मालयार्पण करते हुए पुष्पांजलि अर्पित किया, और उन्हें याद करते हुए नमन भी किया! इसके बाद मौके पर उपस्थित सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने कहा कि औरंगाबाद जिला के ही रहने वाले पोइवॉ गांव निवासी तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री रह चुके आदरणीय स्वर्गीय सत्येंद्र नारायण सिन्हा उर्फ छोटे साहब द्वारा किए गए कार्यों को जिला वासी कभी भी नहीं भुला पाएंगे!

तत्पश्चात मौके पर उपस्थित सभी लोगों के बीच प्रसाद रूपी मुखदल का लड्डू भी बाँटा गया, और लोगों ने उसे ग्रहण किया! इसके बाद पूर्वाहन 10:00 बजे से लेकर अपराह्न 3:00 बजे तक निःशुल्क चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया! जिसमें गोल्ड मेडलिस्ट डॉक्टर अभिषेक कुमार ने भी काफी बढ़ – चढ़कर भाग लेते हुए सेवा दिया , और शिविर में पहुंचे हुए सभी लोगों को बारी-बारी से देखते हुए उचित मार्गदर्शन भी दिया!

इस मौके पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं में कार्यकारी जिलाध्यक्ष, महेंद्र प्रसाद यादव, पूर्व जिलाध्यक्ष, अरविंद कुमार सिंह, पूर्व उपाध्यक्ष बिहार प्रदेश किसान कांग्रेस, धीरेंद्र कुमार सिंह, चुलबुल सिंह, पूर्व जिलाध्यक्ष, मृत्युंजय कुमार सिंह, कौशलेन्द्र सिंह, पूर्व जिला परिषद अध्यक्ष, राघवेंद्र प्रताप सिंह, नवीन शर्मा, इरफ़ान अंसारी, सल्लू खान, पूर्व जिलाध्यक्ष, राजेंद्र सिंह के पुत्र दीपक कुमार सिंह, राजू पासवान सहित कई लोग उपस्थित रहे!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *