कैंडल जलाकर हृदय विदारक अहमदाबाद प्लेन क्रैश दुर्घटना के मृतकों को दी गई श्रद्धांजलि – कांग्रेस

Share this News

गया जी( बिहार)-अहमदाबाद से लंदन जा रहे एयर इंडिया के विमान कैश की अति दुःखद, हृदय विदारक, दर्दनाक दुघर्टना से सम्पूर्ण देशवासि मर्माहत एवं शोकाकुल है। आज शाम कॉंग्रेस पार्टी, युवा कॉंग्रेस के नेता, कार्यकर्ता गयाजी चौक स्थित राजेन्द्र टावर के समीप कैंडल जला कर मृतकों को श्रद्धांजलि देने हुए उनके आत्मा की शांति एवं उनके परिजनों को सहन शक्ति प्रदान करने हेतु दो मिनट का मौन रखा गया।

इस अवसर पर उपस्थित बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता प्रो विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, वजीरगंज विधानसभा के पूर्व प्रत्याशी डॉ शशि शेखर सिंह, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह,दामोदर गोस्वामी, विपिन बिहारी सिन्हा, कुंदन कुमार, जिला सेवादल के मुख्य संगठनक अमित कुमार सिंह उर्फ रिंकू सिंह, कुमार गौरव प्रद्युम्न दुबे, रवीन्द्र सिंह, राजीव रंजन बिट्टू, मोहम्मद शमीम, मुन्ना मांझी, शिव कुमार चौरसिया, श्रीकांत शर्मा, टिंकू गिरी, आदि ने कहा कि इस दर्दनाक दुर्घटना में लगभग 300 मृतकों में भारतीय के अलावे 50 से ज्यादा विदेशियों की मौत हुई । जिस मेडिकल कॉलेज परिसर में विमान गिरा वहां दोपहर के भोजन कर रहे छात्रों सहित कई लोगों की दर्दनाक मौत से देस के आमजन बेहद दुःखी है।

नेताओ ने इस दर्दनाक दुघर्टना की उच्च स्तरीय सघन जांच कराने की मांग किया है।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *