गयाजी गांधी मैदान में नव संकल्प महासभा: परशुराम व जितेंद्र पासवान का जोरदार जनसंपर्क

Share this News

औरंगाबाद (बिहार): लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) की ओर से गयाजी स्थित गांधी मैदान में शनिवार, दिनांक 26 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा में भाग लेने हेतु पार्टी के एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ, बिहार प्रदेश अध्यक्ष एवं कार्यक्रम के कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र प्रभारी, परशुराम पासवान और एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष व कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के प्रबल दावेदार प्रत्याशी, जितेंद्र पासवान ने संयुक्त रूप से मिलकर कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र में दो दिनों तक लगातार जनसंपर्क अभियान चलाया।

बुधवार, दिनांक 23 जुलाई 2025 को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत रिसियप, आजाद बिगहा, मिर्जापुर, जुड़ाही, डुमरी पंचायत अंतर्गत महसू, बालूगंज बाजार तथा बनुआ पंचायत अंतर्गत डोमन बिगहा मोड़ पर जनसंपर्क अभियान चलाया गया। इसके बाद दूसरे दिन भी, गुरुवार दिनांक 24 जुलाई 2025 को कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत खेतपुरा, बदरपुर, सिकरिया, भटकुर तथा शिवपुर गांव में जनसंपर्क अभियान चलाया गया।

मौके पर उपस्थित सभी ग्रामीण जनता से हाथ जोड़कर अनुरोध करते हुए कहा गया कि आप लोग गयाजी स्थित गांधी मैदान में दिनांक 26 जुलाई 2025 को आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा में अवश्य चलिए। हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, आदरणीय चिराग पासवान जी की बातों को ध्यानपूर्वक सुनकर उस पर अमल अवश्य कीजिए। ताकि हमारे नेता की जो सोच है — “बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट” — उनका विज़न पूरा हो सके और वे बिहार के मुख्यमंत्री बनें, जिससे बिहार की जनता की भलाई हो।

ध्यातव्य है कि इस जनसंपर्क अभियान में इनके पार्टी सहयोगी एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ के जिला प्रधान महासचिव अखिलेश पासवान, एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ के जिला महासचिव सह नगर परिषद औरंगाबाद क्षेत्र के वार्ड नंबर 04 के वार्ड पार्षद राजू पासवान, मनीष कुमार, पूर्व प्रखंड अध्यक्ष कुटुंबा नंदलाल पासवान, बिहार प्रदेश मीडिया प्रभारी राजू कुमार, जिला उपाध्यक्ष सत्येंद्र पासवान, औरंगाबाद प्रखंड अध्यक्ष विदेशी पासवान सहित अन्य लोग भी शामिल रहे।

दो दिनों तक लगातार जनसंपर्क अभियान चलाने के पश्चात औरंगाबाद के एस.सी./एस.टी. प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष जितेंद्र पासवान ने अपने जिला मुख्यालय स्थित नगर थाना के ठीक सामने बने हुए आवास पर ही अपने प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष एवं गया में आयोजित कार्यक्रम के लिए कुटुंबा विधानसभा क्षेत्र के प्रभारी बने परशुराम पासवान के लिए एक जनसंपर्क अभियान कार्यक्रम समापन समारोह आयोजित किया। इस अवसर पर उन्हें माला पहनाकर भव्य स्वागत भी किया गया, जिसमें काफी संख्या में लोग उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *