गया में लोजपा महासंकल्प रैली की तैयारी पर बोले प्रमोद कुमार सिंह

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) रविवार दिनांक – 20 जुलाई 2025 को जब संवाददाता की मुलाक़ात लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी / सन 2020 के बिहार विधानसभा चुनाव मे रफीगंज विधानसभा क्षेत्र से ही निर्दलीय प्रत्याशी के रूप मे भी चुनाव लड़कर रिकॉर्ड मत 53,896 प्राप्त कर द्वितीय स्थान बना चुके सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से जिला मुख्यालय स्थित आवास पर ही हुई, तो संवाददाता ने सवाल पूछा कि आगामी शनिवार दिनांक – 26 जुलाई 2025 को आपकी पार्टी लोजपा ( रामविलास ) की ओर से गया में नव महा संकल्प रैली का आयोजन किया गया है! इसलिए आपके तरफ से क्या तैयारी की जा रही है! तब समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए कहा कि धन्यवाद! हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) द्वारा बिहार के हर प्रमंडल में नव महासंकल्प सभा का आयोजन किया गया है!

26 जुलाई 2025 को गया प्रमंडल में भी प्रोग्राम है! जनसभा होनी है, और गया प्रमंडल के अंतर्गत जितना भी जिला है! पांचो सभी जिला से काफ़ी संख्या में लोग गयाजी के गाँधी मैदान में जाएंगे, और एक ऐतिहासिक जनसभा होगी, और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जहां – जहां जनसभा कर रहे हैं! वहां ऐतिहासिक भीड़ भी हो रही है! कारण वो युवाओं के लिए आइकोंन हैं, पुरे भारतवर्ष के लिए, और सभी जाति / सभी धर्म के लोग उनको पसंद कर रहे हैं, और युवा में भारतवर्ष में ऐसा कोई नेता भी नहीं है हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान के बराबरी का, तो जहाँ भी जनसभा हो रही है! ऐतिहासिक हो रही है, और मकसद है बिहार में फिर से एन.डी.ए. की सरकार बनाने का, और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष जी का जो विज़न है!

बिहार – फर्स्ट, बिहारी – फर्स्ट का विज़न जो है! वो बिहार का उत्थान करने का विजन है, तो बिहार फर्स्ट, बिहारी फर्स्ट के तहत जो भी सिस्टम है! महिलाओं की उत्थान की बात हो, युवाओं की रोजगार की बात हो, शिक्षा की बात हो, किसानों की हित की बात हो! हमारे नेता जात – पात से ऊपर उठकर के सभी मुद्दों पर बिहार की विकास के लिए बात करते हैँ!

इसलिए ऐतिहासिक भीड़ हो रही है, और निश्चित रूप से एन.डी.ए. की सरकार आने वाला 2025 में बनेगा! जिसमें हमारी पार्टी लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की एक अहम् भूमिका रहेगा, और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान को लोग ज्यादा पसंद कर रहे हैँ, और इसके कारण से जो टारगेट है एन.डी.ए. का 225 सीट जितने का! निश्चित रूप से 225 सीट पर विजय होगी, और बिहार में फिर से एन.डी.ए. की सरकार बनेगी! डबल – इंजन की सरकार होने से बिहार का विकास होगा!

तब फिर संवाददाता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी से सवाल पूछा कि आपके तरफ से 26 जुलाई 2025 को गया में आयोजित होने वाली नव महा संकल्प रैली के लिए क्या तैयारी हो रही है! तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हमारी ओर से, और हमारे यहां रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के जो नवयुवक है! वो बहुत लालायीत हैं! वहां जाने के लिए, चिराग पासवान जी के भाषण को सुनने के लिए! ऐतिहासिक रहेगा, और मगध क्षेत्र में जितना भी विधानसभा क्षेत्र है! उसमें सबसे अच्छा प्रदर्शन रफीगंज विधानसभा क्षेत्र वासियों का रहेगा!

तब संवाददाता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी से सवाल पूछा कि इस बार के इलेक्शन के संबंध में भी सभी स्थानों पर चर्चा हो रही है, कि जनता दल यूनाइटेड भी जो है! पिछले बार की तरह ही इस बार भी 111 – 112 सीट का डिमांड कर रही है, और उसमें जो है औरंगाबाद जिले के अंदर रफीगंज विधानसभा क्षेत्र, ओबरा विधानसभा क्षेत्र तथा नबीनगर विधानसभा क्षेत्र, यानी कि तीनों विधानसभा क्षेत्र पर अपना ही दावेदारी कर रही है! जबकि आप भी एन.डी.ए. में ही हैं, और लोजपा ( रामविलास ) के प्रबल दावेदार माने जाते हैं, और पब्लिक समर्थन भी आपका काफी रहा है, तथा अभी भी देखा जा रहा है कि प्रमोद कुमार सिंह के छोड़कर के, मतलब की रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के अंदर एन.डी.ए. में किसी को कोई सुनने वाला नहीं है, तो आखिर आपके पार्टी की वहां दावेदारी होगी, या नहीं होगी!

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी ने कहा कि ये जो अभी एन.डी.ए. है! वो किसी पार्टी विशेष का नहीं है! विशेष कर मगध और शाहाबाद क्षेत्र में ये पिछला बार के चुनाव में एन.डी.ए. का प्रदर्शन सम्मानजनक नहीं रहा था! जिसके कारण से, जो अपने सभी पार्टियों के राष्ट्रीय अध्यक्ष और वरिष्ठ नेता हैं! वो बैठकर के अब प्रत्याशी चयन करेंगे, और लोकतंत्र है! हर पार्टी अपना – अपना तरीके से दावेदारी पेश करती है! किसी के दावा पर हमें कुछ नहीं कहना है! हमारी पार्टी भी दावा कर रही है, कि हम जिताऊ प्रत्याशी चाहते हैं! जहाँ भी सर्वे में जिनके पक्ष में जनता है! वो पांचो पार्टी मिलकर के, और इस बार एन.डी.ए. का प्रत्याशी होगा! किसी दल का प्रत्याशी नहीं होगा, और निश्चित रूप से यदि आप कह रहे हैं कि जनता की मांग है, कि प्रमोद कुमार सिंह ही एन.डी.ए. का प्रत्याशी होंगे, तो ये बात हमारे शीर्षस्थ नेताओं तक भी गई होंगी, और निश्चित रूप से जो जितने वाले प्रत्याशी को टिकट देगी एन.डी.ए. और जीतकर के विधानसभा जायेंगे!

तब संवाददाता ने पार्टी के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से सवाल पूछा कि चर्चा तो यह भी हो रही है कि यदि संतोषजनक सीट लोजपा ( रामविलास ) को नहीं मिलेगी, तो बिहार के सभी 243 विधानसभा सीट पर अपना दावेदारी पेश करेगी, और सभी 243 सीट पर जो है इलेक्शन लड़ेगी लोजपा ( रामविलास )!

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि ये हमें जानकारी नहीं है! ये आपको जानकारी हुई होगी! तब संवाददाता ने प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी से कहा कि ये चर्चा है! इस तरह की चर्चा लगभग सभी स्थानों पर बाज़ारों में हो रही है!

तब लोजपा प्रदेश महासचिव ने फिर से कहा कि हमें जानकारी नहीं है! ये शीर्षस्थ नेताओं का बात होगा! लेकिन हम जहां – जहां भी जनसभा में जा रहे हैं! हम कईक जगह के प्रभारी भी रहे हैँ! आपको छपरा जिला का, नालंदा जिला का, तो ये सभी जनसभाओं में हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान का भाषण आप सुने होंगे, तो ये बोलते हैं कि मैं सभी 243 सो विधानसभा पर चिराग बनकर चुनाव लड़ूंगा, और निश्चित रूप से उनके प्रति लोगों का जो रुझान है! ये साबित करता है कि यदि सभी 243 सो सीट पर हमारे पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष, चिराग पासवान जी प्रचार – प्रसार करेंगे, तो एन.डी.ए. को सफलता मिलेगी! अकेले स्वयं का 243 सो सीट पर लड़ने की बात उन्होंने कभी नहीं कहा! चिराग बन करके, एन.डी.ए. के साथ हो करके 243 सो सीट पर हम चुनाव लड़ेंगे!

तब फिर संवाददाता ने प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी से कहा कि यहां तो संतोषजनक सीटे की बात हो रही है ना!

तब लोजपा के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि संतोषजनक सीट तो निश्चित रूप से मिलेगा, और ये चल रही है बातें, और हमारी पार्टी का जिस ढंग से प्रदर्शन है पुरे बिहार में! उस ढंग से सम्मान जनक सीट इनको निश्चित रूप से मिलेगा! कारण हम लोग का स्ट्राइक भी रहा है हंड्रेड में हंड्रेड परसेंट, तो एन.डी.ए. के सभी दलों को पता है, कि लोजपा ( रामविलास ) को जितना भी सीटे मिलेगा! हंड्रेड परसेंट वो जितने का दावा करेगा! इसलिए ज्यादा से ज्यादा सीट हम लोग को सम्मान जनक सीट मिलेगा, और हम सब लोग सब कोई सम्मान जनक के साथ उतरकर हंड्रेड परसेंट स्ट्राइक पर रिजल्ट भी देंगे!

तब फिर अंत में संवाददाता ने लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह से सवाल पूछा कि 26 जुलाई 2025 के लिए जो है, आप आम जनता से क्या अपील करना चाहेंगे! अपने विधानसभा क्षेत्र के वासियों से!

तब संवाददाता द्वारा पूछे गए सवालों का जवाब देते हुए लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश महासचिव सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि हम तो पूरा मगध प्रमंडल के सभी जनता से अपील करेंगे, कि 26 जुलाई 2025 को गया के गाँधी मैदान में नव महासंकल्प महासभा का आयोजन हमारी पार्टी द्वारा की गई है!

आप आइये, और हमारे राष्ट्रीय अध्यक्ष, माननीय चिराग पासवान जी के बातों को सुनिए, और अपने क्षेत्र में, तथा अपने जीवन में उतारने का काम कीजिये! जिसमें बिहार का भलाई की बात हो! यही हम सबसे अपील करते हैं!

रिपोर्ट : अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *