नबीनगर के जनसभा में जनसुराज के सूत्रधार प्रशांत किशोर ने बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर जमकर कसा तंज

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) गुरुवार दिनांक – 12 जून 2025 को प्रखंड मुख्यालय नबीनगर स्थित अनुग्रह नारायण स्टेडियम में संध्या 6:00 बजे पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार, प्रशांत किशोर ने एन.डी.ए. नेताओं एवं महागठबंधन नेताओं पर भी अपनी 3 में जमकर प्रहार किया है!

ध्यातवय हो कि इस जनसभा में पहुंचे जनसुराज के सूत्रधार, प्रशांत किशोर से जब संवाददाताओं की टीम ने कार्यक्रम समाप्ति पश्चात विभिन्न मुद्दों पर सवाल पूछा था, तो सबसे अधिक नीतीश कुमार पर ही जमकर निशाना साधते हुए कहा है कि नीतीश कुमार का मानसिक संतुलन खराब नहीं हुआ है? हम कहते हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है! यदि दम है तो जाकर कोर्ट में केस करो! मुझ पर मानहानि का केस करो! हमरा मानहानि क्या होगा!

हम अगर गलत कह रहे हैं कि बिहार के मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार की मानसिक हालत ठीक नहीं है, तो कोर्ट में केस करो! मानहानि का केस करो! इनका दम नहीं है!

इसके बाद जनसुराज सुप्रीमो, प्रशांत किशोर NJN कहा कि भाई जिस आदमी को प्रधानमंत्री का नाम नहीं याद है! जिस व्यक्ति को ये नहीं पता चल रहा है, कि राष्ट्रगान बज रहा है, कि कव्वाली बज रहा है! उनसे आप अपेक्षा करते हैं कि बिहार को सुधार देगा?

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *