मुज़फ्फरपुर, 14 जुलाई — बीते 7 जुलाई को सोते समय इंजीनियर मुमताज़ अहमद की उनके ही घर में हत्या कर दी गई थी, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई थी। मुमताज़ अहमद मूल रूप से वैशाली ज़िले के रहने वाले थे और भगवानपुर प्रखंड में मनरेगा योजना के तहत जूनियर इंजीनियर के पद पर कार्यरत थे। इसके साथ ही वे पंचायत रोजगार सेवक का भी काम देख रहे थे। वह अपनी पत्नी सबा परवीन और तीन बच्चों के साथ मुज़फ्फरपुर के काजी मोहम्मदपुर थाना क्षेत्र के मारीपुर मोहल्ले में किराए के मकान में रहते थे।
7 जुलाई की सुबह क़रीब 3 बजे पत्नी सबा परवीन ने पुलिस को फोन कर बताया कि उनके पति की हत्या कर दी गई है। सूचना मिलते ही काजी मोहम्मदपुर थाना की पुलिस मौके पर पहुँची। साथ ही एसडीपीओ सीमा देवी और सिटी एसपी किरण कुमार भी घटनास्थल पर पहुंचे। पुलिस को मुमताज़ का शव खून से लथपथ अवस्था में बिस्तर पर मिला। घर की अलमारी खुली हुई थी और सामान बिखरा पड़ा था। बालकनी का ताला टूटा हुआ था।
घर से सीसीटीवी कैमरे और उसका डीवीआर, साथ ही सभी मोबाइल फोन गायब थे। प्रारंभिक जांच में ऐसा प्रतीत हुआ कि डकैती के दौरान विरोध करने पर मुमताज़ की हत्या की गई है। सबा परवीन भी यही बयान बार-बार रोते हुए दे रही थीं। उनका कहना था कि वह बच्चों के साथ दूसरे कमरे में सो रही थीं, तभी बदमाशों ने उनके पति पर चाकू से हमला कर हत्या कर दी।
लेकिन पुलिस को शुरुआत से ही संदेह था। जांच के दौरान पत्नी और बच्चों के बयानों में विरोधाभास पाया गया। इसके बाद पुलिस ने जब सख्ती दिखाई, तो सबा परवीन ने अपना जुर्म कबूल कर लिया।
सबा ने बताया कि उसने पहले से ही टूटे हुए ताले को दरवाज़े पर लगा दिया था ताकि घटना को डकैती जैसा दिखाया जा सके। हत्या से पहले उसने घर के सीसीटीवी कैमरे, डीवीआर और मोबाइल पास के जंगल में फेंक दिए थे। मुमताज़ को नींद में ही पहले हथौड़े से सिर पर वार कर घायल किया गया और फिर धारदार हथियार से गोदकर हत्या की गई।
सबा की निशानदेही पर पुलिस ने हत्या में इस्तेमाल चाकू, मोबाइल फोन और डीवीआर बरामद कर लिए हैं। उसे न्यायिक हिरासत में लेकर जेल भेज दिया गया है। पुलिस को दिए गए बयान में सबा ने बताया कि उसके पति का किसी अन्य महिला से संबंध था और उसे आशंका थी कि उसी महिला के कारण उसकी (सबा) हत्या की जा सकती है। इसी भय और शक के कारण उसने अपने पति की हत्या कर दी।
फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है और आने वाले समय में और भी खुलासे हो सकते हैं। लेकिन मुख्य आरोपी पत्नी सबा परवीन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है।
रिपोर्ट: ग़ज़नफ़र इक़बाल