प्रशांत किशोर की जनसभा में क्या बोली श्रीमती अर्चना चंद्र यादव?

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) प्रखंड मुख्यालय नबीनगर में गुरुवार दिनांक – 12 जून 2025 को जन जनसुराज पार्टी की ओर से आयोजित जनसभा में बसपा की पूर्व नेत्री एवं नवीनगर विधानसभा क्षेत्र से हीं बसपा के टिकट पर पूर्व में चुनाव लड़ चुकी तथा वर्तमान जनसुराज पार्टी की प्रखर नेत्री, श्रीमती अर्चना चंद्र यादव ने कहा कि आज के समय में जाति / पार्टी तथा धर्म के नाम पर ही राजनीति की जा रही है! उन्नमाद फैलाया जा रहा है! लेकिन ऐसे लोगों से और ऐसी पार्टियों से बचने की जरूरत है! तभी बिहार में असली विकास संभव हो पाएगा!

इसके बाद मंच से संबोधित करते हुए कहा कि मैं आपको बताना चाहूंगी कि महाभारत में भगवान श्री कृष्ण ने हक और अधिकार के लिए परिवार को कल्याण में लगाया था! आज प्रशांत जी सभी वर्गों चाहे जिस जाति, जिस धर्म से आए! आपको अपना मन से लड़वाने आए हैं! मुक्त हुईए अपने मन से, मुक्त हुईए अपने तन से, मुक्त हुईए अपने जाति से और एक बार जनसुराज के सिपाही बनिए, क्योंकि जो भी पार्टियां यहां है! कोई जात का उन्माद करता है! कोई धर्म का उन्माद करता है!

लेकिन मुद्दे की बात कोई नहीं करता! नबीनगर विधानसभा भी बार-बार मुद्दा विहीन राजनीत करके आप लोगों ने महा गठबंधन को भी वोट दिया! एन.डी.ए. को भी वोट दिया! लेकिन आपकी जो मुद्दा है! हमारी पार्टी ने रोजगार की बात की थी! आपके यहां दो-दो पावर प्लांट है! एक नबीनगर सुपर थर्मल पावर परियोजना और दूसरा भारतीय रेल बिजली कंपनी लिमिटेड परियोजना! लेकिन आप कितने बेरोजगार हैं?

आपके पास सी.एस.आर. का फंड आता है! लेकिन सरकार के द्वारा वही फंड बाहर लेकर चला जाता है! सरकार के आज भी विस्थापित किसान आज भी अपना दाम मांगने मे, यही सरकार के माननीय मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार जी ने आपको आकर आपको हक दिलाने की बात की थी! लेकिन आज भी विस्थापित किसान लाचार और बेरोजगार है!

आज आपके सामने कोरोनाकाल में जो ट्रेन बंद हो गया था! उसको भी नहीं चालू किया गया है! इसलिए मैं आप लोगों से कहना चाहती हूं कि बात को समझिए! इसके बाद प्रखर नेत्री, श्रीमती अर्चना चंद्र यादव ने मंच से ही महाभारत में उल्लेख किए गए श्लोक का उदाहरण पेश करते हुए कहा कि स्वीकार कीजिए! यदा यदा ही धर्मस्य, गल्लांनिर्भवति भारत! अभ्युतथाणम धर्मस्य,तादातमानाम सृजआमाहयम! पवित्रयाणाम साधु नाम, विनाशयाए चतुष्मिता! धर्मसंस्थाय संभवानी युगे – युगे! इस बिहार को हक और अधिकार और राजनीति को धर्म से जोड़ने के लिए अगर इस बिहार में कोई आया है!

इस औरंगाबाद जिले की सौभाग्य है कि हमारी जनसुराज के सूत्रधार आदरणीय प्रशांत किशोर हमारे बगल में सासाराम के रहने वाले हैं! इसलिए तमाम नबीनगर विधानसभा क्षेत्र वासियों से कहना चाहूंगी कि एक बार फिर से उनके साथ जय विहार बोल दीजिए,जय बिहार!

रिपोर्ट:अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *