बिहार में अपराधियों का है बोलवाला व डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से फेल हो चुकी है: भाकपा माले

Share this News

पटना: ( बिहार) बिहार में अपराधियों का बोलवाला व नीतीश – भाजपा डबल इंजन की सरकार पूरी तरह से बिहार में फेल हो चुकी है! यह उक्त बातें भाकपा माले के दीपांकर भट्टाचार्य ने पटना स्थित हनुमान मंदिर चौराहे के समीप स्वतंत्र पत्रकारो की निर्भीक आवाजों के दमन के खिलाफ नागरिक प्रतिवाद कार्यक्रम के दौरान उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कही है! उन्होंने आगे कहा है कि बिहार के नीतीश सरकार एवं केंद्र की भाजपा सरकार मतलब डबल इंजन की सरकार आम नागरिकों को सुविधा मुहैया कराने की जगह अधिकारों से वंचित करना चाहती है! यही कारण है कि बिहार में विधानसभा चुनाव होने वाला है, और विशेष गहण पुनरीक्षण वोटर कार्ड का कार्यक्रम चलाया जा रहा है! जो अनुचित है!

इसके बाद उन्होंने कहा कि इलेक्शन कमीशन गरीबों के वोट पर हमला कर रही है,जो बंद करे! निष्पक्ष पत्रकारिता का दमन नहीं चलेगा! स्वतंत्र पत्रकार, अजीत अंजुम पर फर्जी प्राथमिकी दर्ज क्यों किया गया? प्रेस की आजादी पर हमला बंद करो! मतदाताओं को पावती फॉर्म क्यों ? चुनाव आयोग जवाब दो! लोकतंत्र संविधान की बुनियाद पर हमला बंद करो! वोट बंदी नहीं चलेगी जैसे शब्दों का तखती पर लिखा हुआ स्लोगन देखा गया!

फिर उन्होंने कहा है कि कमजोर वर्गों के लोगों को वोट से वंचित नहीं होने दिया जाएगा! इसके लिए भाकपा माले पूरी तरह से विरोध करेगी, तथा चट्टानी एकता का परिचय देगी! उन्होंने बिहार के नीतीश सरकार एवं केंद्र की बी.जे.पी. सरकार को आड़े हाथ लेते हुए कहा है, कि केंद्र में जब से बी.जे.पी. की सरकार बनी है! तब से गरीबों का हक मारा जा रहा है, तथा अधिकारों से वंचित किया जा रहा है! इसी तरह बिहार में नीतीश – बीजेपी की डबल इंजन सरकार गरीबों को अधिकार से वंचित करना चाहती है!

बिहार में विकास की जगह अपराधियों का ग्राफ लगातार बढ़ रहा है! हत्या, लूट, बलात्कार जैसी घटनाएं लगातार हो रही है! वही डबल इंजन की सरकार जनता की सुरक्षा देने की जगह सिर्फ मूकदर्शक बनकर तमाशा देख रही है, और अपराधियों का मनोबल सर चढ़कर बोल रहा है! जिससे स्पष्ट है कि बिहार में लाइन – ऑर्डर बिल्कुल समाप्त हो चुका है! ऐसी स्थिति में डबल इंजन की सरकार को अपने पद से इस्तीफा दे देना चाहिए! इस कार्यक्रम के दौरान काफी संख्या में समर्थक भी मौजूद थे!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय / विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *