माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा आज से ही शुरू हुआ है हमारा स्टार्टअप बिहार: जिलाधिकारी

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) सोमवार दिनांक – 14 जुलाई 2025 को अपने समाहरणालय स्थित सभागार में जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री ने वरीय उप समाहर्ता, रत्ना प्रियदर्शनी, उप निर्वाचन पदाधिकारी, मोहम्मद गजाली, जिला उद्योग विभाग के पदाधिकारी तथा जिला कृषि विभाग कार्यालय स्टाफ के साथ मिलकर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस का आयोजन किया!

जिसमें मौके पर उपस्थित सभी मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि माननीय मंत्री जी के कर कमलों द्वारा आज से ही शुरू किया गया है हमारा स्टार्टअप बिहार! आज बनेगा कल का बिहार! इसका परपस है क्या? कि हमारे टेक्निकल इंस्टिट्यूट के जो बच्चे हैं, या और कोई बुद्धिजीवी वर्ग के लोग हैं! वो अपना आइडिया डेवलप करें, और इस पोर्टल पर अपलोड करें! वो आइडिया किसी तरह का भी हो सकता है! कोई नई चीज हो सकती है!

इसके लिए एक पोर्टल लॉन्च किया गया है आज ही! जितने अधिक से अधिक बच्चे या हमारे टेक्निकल पर्सन्स, या बुद्धिजीवी वर्ग नया आईडिया देंगे! उसमें से हम लोगों के द्वारा, सरकार के द्वारा विभाग को सेलेक्ट किया जाएगा, और उसमें से 1,000 लोगों के सिलेक्शन के बाद उनको प्राइज भी दिया जाएगा!

चूंकि इंडस्ट्री के लिए सरकार के द्वारा कई बड़े-बड़े काम किया जा रहे हैं! जैसे कि मैं बताऊं कि 500 एकड़ भूमि का अधिग्रहण हम लोग इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए भारतमाला परियोजना प्रोजेक्ट जो है हमारा, वाराणसी से कोलकाता! उसी के एलाइनमेंट में हम लोगों ने चिन्हित किया है, और जल्द ही उसकी अधिग्रहण की भी कार्रवाई की जाएगी! उसमें 450 एकड़ जो भूमि है! वो इंडस्ट्रियल डेवलपमेंट के लिए, और 50 एकड़ भूमि है इंडस्ट्रियल टाउन के लिए!

इसके बाद और भी प्रस्ताव आने की संभावना है! सरकार चाहती है कि लैंड बैंक बन जाए एक अपना पास में, ताकि जो भी एट लिस्ट यहां पर इंडस्ट्री लगाना चाहे! उन्हें कोई असुविधा नहीं हो! सिंगल विंडो सिस्टम के तहत में उनको अपना इंडस्ट्री लगाने के लिए, अपना इन्वेस्टमेंट के लिए सुलभ रास्ता मिलेगा, और सारी सुविधाओं के साथ मिलेगा!

इस तरह से स्टार्टअप बिहार का जो आज लॉन्चिंग किया गया है, स्टार्टअप बिहार! इसको बोलते हैं बिहार आइडिया फेस्टिवल! ये आज ही लॉन्च किया गया है! इसमें है कि 14 जुलाई 2025 से 22 जुलाई 2025 तक ऑनलाइन इंट्रोडक्शन, बिटवीन कॉलेजेस एंड यूथ के साथ में किया जाएगा! एक प्रीवेंट होगा! जस्ट लाइक एक अवेयरनेस के लिए हम लोग आईटीआई में जाकर के, पॉलिटेक्निक में जाकर के, इंजीनियरिंग कॉलेज में जाकर के बच्चों को बताएंगे, इसके बारे में, और उनको कहेंगे कि अपना आइडिया डेवलप करके इस पोर्टल पर लोड करो, तो बच्चों को उनको अपना मोटिवेशन भी होगा, और उन्हें कोई नई चीजें करने की एक जागृति भी आएगी!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *