बारिश आते ही कई घंटे तक सदर बाजार में रहती है बिजली गुल – पम्मा व राकेश यादवफेडरेशन ऑफ सदर बाजार ट्रेड्स एसोसिएशन के चेयरमैन परमजीत सिंह पम्मा व अध्यक्ष राकेश यादव ने बताया।
सुबह से ही जोरदार बारिश होने के कारण सदर बाजार की लगभग सभी गलियों में जलभराव शेख बुरा हाल हो गया था जब दुकानदार कहीं अपनी दुकान खोलने लगे तो उनकी दुकानों के अंदर तक पानी घुसा हुआ था। यहां तक के कुतुब रोड, तेलीवाड़ा, क्रोकरी मार्केट, तोलिया वाली गली, रूई मंडी, गांधी मार्केट व पन मंडी में तो बहुत ही बुरा हाल था यहां पर चलना भी मुश्किल हो गया था तीन – चार फीट पानी भर चुका भर गया।
परमजीत सिंह पम्मावर राकेश यादव ने बताया जल भराव के कारण कहीं-कहीं घंटे तक बिजली गुल रही। जब इस बारे में बिजली अधिकारियों से बात की तो उन्होंने बताया कि जिस प्रकार दुकानों के अंदर पानी चला जाता है, शॉर्ट सर्किट या करंट आने का डर रहता है इसलिए यह बिजली को बंद कर दिया गया है। एक तरफ तो पानी का जल भरा हो दूसरी तरफ बिजली बंद होने से पूरा व्यापार का काम का एक ठप रहा।
पम्मा व राकेश यादव ने कहा हम कई सालों से दिल्ली जल बोर्ड वह दिल्ली नगर निगम से सदर बाजार में पानी के जल भराव की शिकायत करते आ रहे हैं मगर ना तो यहां नालों को साफ किया जाता है ना ही किसी प्रकार की कोई सफाई होती है। ड्रेनेज सिस्टम ध्वस्त हो चुका है 100साल पुराना सिस्टम जर्जर हो चुका है।
यहां तक के सदर बाजार की मुख्य मार्केट जल बोर्ड के दो हिस्सों में आती है। एक तो सदर बाजार विधानसभा और दूसरा बल्लीमारान दोनों ही के जल बोर्ड के अधिकारी एक दूसरे पर जिम्मेदारी डालकर अपना पीछा छुड़ाते हैं जिससे आए दिन सदर बाजार में जलभराव की समस्या बढ़ती जा रही है इसको लेकर व्यापारियों में काफी रोष है।