सम्राट अशोक की बेटी की हत्या बर्दाश्त नही करेगा समाज – लोकमंच

Share this News

पटना: ( बिहार ) भारतीय लोकमंच पार्टी के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव सह अभिनेता, कुणाल सिकंद ने उत्तर प्रदेश राज्य अंतर्गत पूर्वांचल के वाराणसी में बिहार के सासाराम की बेटी छात्रा स्नेहा कुमारी कुशवाहा कि षडयंत्र के तहत उसकी हत्या कर दी गई।

उसके बाद वाराणसी पुलिस द्वारा एस.आई. टी. के नाम पर स्नेहा के माता – पिता और समाज को पुलिस ने उलझा कर रख दिया है, जबकि उसकी हत्या के बाद पुलिस द्वारा जो रिपोट लोकमंच को उपलब्ध करवाई गई! उससे लोकमंच बिल्कुल संतुष्ट नही हुई, तो लोकमंच की तरफ से बिहार राज्य महिला आयोग की अध्यक्षा, प्रोफेसर अप्सरा मिश्रा को निवेदन पत्र सौप कर छात्रा स्नेहा हत्याकांड के बारे में अवगत करवाते हुए कहा कि बिहार राज्य महिला आयोग इस पूरे मामले में संज्ञान लेने की कृपा करे, ताकि स्नेहा को न्याय और उसके अपराधियों को सजा मिले।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *