वेलनेस फैमिली क्लिनिक का हुआ शुभारंभ, कम खर्च में बेहतर सुविधाएं

Share this News


मुजफ्फरपुर: मालीघाट क्षेत्र के निशान सर्विस सेंटर के निकट,सर सय्यद कौलनी में डाक्टर मंज़र अकील ने अपने नऐ परामर्श केंद्र की शुरुआत की है, जिसका शुभारंभ शनिवार को किया गया. इस मौके पर उनके पिता रिटायर्ड कस्टम अधिकारी श्री असलम साहब, फ़ैज़ कौलनी जामा मस्जिद के ईमाम श्री ताजुद्दीन साहब,तिबबि कालेज पटना के प्रोफेसर डॉकटर राशिद साहब, स्वर्ण व्यवसायी मोहम्मद इमरान, कारपोरेट जगत के जाने-माने मशहूर प्रोफेशनल ज़फ़र बुलंद इकबाल के इलावा समाजसेवी, चिकित्सक तथा गणमान्य लोग उपस्थित थे.

इस अवसर पर श्री मंज़र ने कहा कि चिकित्सा सेवा जन सेवा है और यह चिकित्सा क्षेत्र से जुड़े हर पेशेवर का दायित्व और कर्तव्य है कि वह सेवा भाव से अपना योगदान दे,महज ईलाज ही विकल्प न रहे बल्कि बिमारियों के प्रति जागरूकता, बचाव, योगासन, व्यायाम आदि भी जरूरी है. खान-पान और जीवनशैली की भी बेहतर स्वास्थ्य बनाए रखने में अहम भूमिका है, श्री मंज़र ने कहा कि आज के भागदौड़ भरी जिंदगी में लोग चाहते हैं कि तुरंत ही समाधान मिल जाए जिस कारण महंगी हाई एंटीबायोटिक दवाईयों का सेवन करने लगते हैं, जिससे इसका प्रभाव शरीर के दुसरे अंगों पर परता है, जिस कारण दूसरी बिमारियों का ख़तरा बढ़ जाता है, इसलिए बेहतर है खान-पान पान पर ध्यान दें और शरीर की जांच समय समय पर कराते रहें.


श्री मंज़र ने आगे कहा कि हमारी सेवाएं 24 घंटे रहेगी,आपात स्थिति में आवास पर भी मरीजों को देखने की व्यवस्था है, मोबाइल पर बात करके भी परामर्श लें सकते हैं. उन्होंने कहा कि पैसे के आभाव में बहुत से मरीजों की हालत नीम-हकीम ख़तरे जान वाली हो जाती है, इसलिए ग्रामीण तथा शहर के आस-पास के देहाती इलाकों पर हमारा खास ध्यान रहेगा ताकि कम खर्च में हम उन्हें बेहद स्वास्थ्य सेवा दे सके.

रिपोर्ट: ग़ज़नफर इकबाल.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *