लोजपा ( रामविलास ) की ओर से 26 जुलाई 2025 को गयाजी स्थित गाँधी मैदान में आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा रैली की तैयारी में जुटे पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्त्ता

Share this News

गयाजी: ( बिहार ) 26 जुलाई 2025 को मगध की धरती व गयाजी के नाम से विश्वविख्यात स्थल गयाजी के पावन धरती पर स्थित गाँधी मैदान में लोक जनशक्ति पार्टी ( रामविलास ) की ओर से आयोजित होने वाली नव संकल्प महासभा की तैयारी में पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्त्ता जुट गए हैं!

इसी संदर्भ में पार्टी की ओर से मंगलवार दिनांक – 22 जुलाई 2025 को गयाजी स्थित एक होटल में बैठक का भी आयोजन किया गया! जिसमें लोजपा ( रामविलास ) के प्रदेश प्रभारी / जमुई सांसद एवं पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह भारत – सरकार में केंद्रीय खाद्य प्रसंस्करण मंत्री, माननीय चिराग पासवान के बहनोई अरुण भारती, पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष, माननीय राजू तिवारी, बिहार प्रदेश के प्रधान महासचिव, संजय पासवान, एस. सी. / एस. टी. प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष, परशुराम पासवान, पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव एवं अतरी विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी, अरविन्द कुमार सिंह, बिहार प्रदेश महिला प्रकोष्ठ की अध्यक्षा, शोभा सिन्हा, लोजपा प्रदेश महासचिव / रफीगंज विधानसभा क्षेत्र के पूर्व लोजपा प्रत्याशी सह समाजसेवी, प्रमोद कुमार सिंह, लोजपा ( रामविलास ) के गया जिलाध्यक्ष, दिलीप कुमार सिंह, एस. सी. / एस. टी. प्रकोष्ठ औरंगाबाद के जिलाध्यक्ष, जितेंद्र पासवान, पार्टी के औरंगाबाद जिलाध्यक्ष, चंद्र भूषण कुमार सिंह उर्फ़ सोनू सिंह, पार्टी के रफीगंज एस.सी. / एस.टी. प्रकोष्ठ अध्यक्ष, सुबोध पासवान, पार्टी के वरीय नेता, वीरेंद्र कुमार सिंह सहित सैंकड़ो की संख्या में कार्यकर्त्ता उपस्थित हुए! जिसमें पार्टी के सभी नेता व कार्यकर्त्ता ने एक स्वर में कहा कि 26 जुलाई 2025 को गयाजी स्थित गाँधी मैदान में आयोजित होने वाली कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाया जायेगा!

ध्यातव्य हो कि इसके पूर्व भी लोजपा ( रामविलास ) की ओर से आगामी बिहार विधानसभा चुनाव – 2025 को देखते हुए 08 जून 2025 आरा के रमना मैदान, 29 जून 2025 को अंतराष्ट्रीय पर्यटक स्थल राजगीर, 06 जुलाई 2025 को छपरा तथा 19 जुलाई 2025 को मुंगेर में रैली का आयोजन किया जा चूका है!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *