दरभंगा: ( बिहार ) बिहार में दरभंगा जिला का एक अलग पहचान जरूर है! लेकिन ताजुब होती है कि जाले विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत पड़ने वाली मनकौली पंचायत के अज्ञासपुर गांव, वार्ड नंबर – 09 के निवासी आज भी नारकीय जिंदगी जीने पर ही मजबूर हैं! ऐसा इसलिए कहा जा रहा है, कि वर्तमान बिहार में डबल – इंजन की सरकार है! मतलब की बिहार एवं केंद्र की सरकार दोनों साथ में ही हैं! दोनों की मदद से बिहार में लगातार विकास के काम भी हुए हैं! जिसे नाकारा नहीं जा सकता है! लेकिन ऐसे वक्त में भी यदि मनकौली पंचायत अंतर्गत पड़ने वाली अज्ञासपुर गांव के वार्ड नंबर – 09 निवासी नारकीय जिंदगी जीने पर ही मजबूर रहे, और इन लोगों के मुख्य सड़क का पानी भी हमेशा जमा ही रहे! उसकी निकासी ना हो, तो इससे अधिक नारकीय जिंदगी स्थानीय निवासियों को, और क्या हो सकती है? जबकि इसी मुख्य सड़क से हमेशा काफी लोगों का आना-जाना भी होता है, और लगातार इसी मुख्य सड़क पर गाड़ियां भी चलती है!
ज्ञात हो कि इसी संदर्भ में स्थानीय निवासी मोहम्मद वसीम अख्तर एवं समाजसेवी महिला नाज़नी मुजफ्फर आलम का कहना है, कि यह तो बात सत्य है, कि बिहार में डबल – इंजन की सरकार है, और बिहार के प्रत्येक स्थानों पर लगातार विकास के काम भी हो रहे हैं! लेकिन जब हम लोग वार्ड नंबर – 09 के अंदर आज भी नारकीय जिंदगी जीने पर ही मजबूर है, और सुनने वाला कोई नहीं है, तो हम लोग तो यही ना कहेंगे? कि बिहार में डबल – इंजन की सरकार चाहे जहां भी जो काम करें! लेकिन हम लोगों को तो नारकीय जिंदगी जीने के लिए ही हमेशा छोड़ दिया है! तभी तो इस पर किसी का भी ध्यान नहीं हो रहा है!
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.