डरपोक और पलटीमार हैं चिराग पासवान: पूर्व मंत्री

Bihar - Former Minister of Government and Rashtriya Janata Dal State Vice President, Dr. Suresh Paswan
Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार) बिहार – सरकार के पूर्व मंत्री एवं राष्ट्रीय जनता दल प्रदेश उपाध्यक्ष, डॉक्टर सुरेश पासवान ने एक व्यान जारी करते हुए कहा है कि भारत – सरकार के मंत्री और लोजपा ( आर. ) के प्रमुख चिराग पासवान विगत दिनों बिहार में बढ़ते अपराध पर बिहार – सरकार को कटघरे में खड़ा करने का काम किया था, तथा यह भी कहा था कि मुझे दुःख है, कि मैं एक ऐसी सरकार का समर्थन कर रहा हूं!

जिस सरकार के पुलिस और प्रशासन निकम्मे हो गए हैं, और अपराध बेकाबू हो गए हैं! यानी सीधे – सीधे मुख्यमंत्री, नीतीश कुमार पर हमला बोल कर सस्ती लोकप्रियता हासिल करने का प्रयास किया गया था। लेकिन महज़ दो दिनों के अंदर ही अपने आप को शेर का बेटा होने का दंभ भरने वाले चिराग पासवान महान डरपोक एवं पलटी मार साबित हो गए! इससे ज़्यादा हास्यास्पद और क्या हो सकता है।

अब तो चिराग बाबू नीतीश कुमार को बिहार का अगला मुख्यमंत्री बनाने के लिए क़सीदे पढ़ने लगे। प्रवचन करते थक नहीं रहे हैं। मैंने कहा था, आप सच में शेर के बेटा है, तो केंद्रीय मंत्रिमंडल से इस्तीफ़ा देकर बिहार में बढ़ते अपराध के खिलाफ़ जंग में उतरने का हिम्मत दिखाईए!

लेकिन जनता दल यूनाइटेड के प्रवक्ता, नीरज कुमार के एक ही डांट में सरेंडर कर गए! हाय रे शेर का बेटा, कहाँ गया आपका दहाड़। पता नहीं इनकी अपनी हैसियत का कोई अंदाजा है, कि नहीं मुझे नहीं मालूम, परन्तु जिस समाज से ये आते हैं! उस समाज का हैसियत को तो इन्होंने निलाम करवा ही दिया। अब पासवान समाज भी समझ चुका है कि ग़लत फ़हमी में मैं जिसे शेर समझ रहा था! वह तो कुछ और ही निकला।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *