महर्षि विद्या पीठ में ग्रीन डे सेलिब्रेशन का हुआ आयोजन

Share this News

जहानाबाद: ( बिहार ) उतरी गांधी मैदान स्थित महर्षि विद्या पीठ में जिला सृजन दिवस से पूर्व हरियाली के प्रतिक ग्रीन डे (हरित दिवस) का आयोजन किया गया। जिसको लेकर हरे वस्त्रों में सजे हुए नन्हे-मुन्ने बच्चों एवं पूरे विद्यालय परिवार से विद्यालय परिसर हरियाली की छटा बिखेर रहा था। कक्षाओं की सजावट ने माहौल को और भी खुशनुमा बना दिया था।

कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की प्रार्थना सभा से की गई! इसके उपरांत बच्चों ने एक से बढ़कर एक चित्र बनाकर एवं उसमें हरे रंग को भर कर अपना कला का प्रदर्शन किया। हरे रंग में आमतौर पर पाई जाने वाली चीजों को बनाए, तथा उन्हें हमारे जीवन में हरे रंग के महत्व के बारे में भी समझाया!

साथ ही साथ विद्यालय के ग्राउंड में नन्हे हाथों ने कई पेड़ भी लगाए। इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, साकेत रौशन ने कहा कि ग्रीन डे का आयोजन हमें पर्यावरण के प्रति अपनी जिम्मेदारी की याद दिलाता हैं। हमें अपने आसपास के वातावरण को स्वच्छ तथा हरित बनाए रखने के लिए निरंतर प्रयास करते रहना चाहिए।

वहीं विद्यालय की प्राचार्या, सोनाली शर्मा ने भी बच्चों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि प्रकृति के प्रति प्रेम और जिम्मेदारी का भाव बचपन से ही जगाना चाहिए। जिसके लिए हम विद्यालय परिसर में आज यह कार्यक्रम का आयोजन किए हैं। इस कार्यक्रम ने हर किसी के मन में हरियाली व पर्यावरण संरक्षण के प्रति जागरूकता का संचार किया।

इस अवसर पर विद्यालय के निदेशक, साकेत रौशन के अलावे प्राचार्या, सोनाली शर्मा शिक्षिका श्रुति केशरी, ब्यूटी कुमारी, प्रिया कुमारी, सिमरन कुमारी, वर्षा कुमारी, शिक्षक हिमांशू राज, आदित्य कुमार सहित विद्यालय के सभी छात्र – छात्राएं शामिल थे।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *