कई थाना क्षेत्र से आर्म्स के साथ अभियुक्तों की हुई है गिरफ़्तारी

Share this News

औरंगाबाद: ( बिहार ) सोमवार दिनांक – 04, 05 अगस्त 2025 की रात्रि में हसपुरा थानाध्यक्ष को एस.टी.एफ. टीम के द्वारा गुप्त सूचना मिली कि ग्राम – बख्तियारपुर स्थित गिरजा पासवान के घर में अवैध हथियार रखा हुआ है!

तब औरंगाबाद पुलिस एवं एस.टी.एफ.टीम के द्वारा संयुक्त रूप से प्राप्त सूचना के सत्यापन एवं आवश्यक कार्रवाई हेतु ग्राम – बख्तियारपुर स्थित गिरजा पासवान के घर में विधिवत छापामारी कर एक देसी थरनेट, दो लोहे का बैरल जैसा पाइप एवं लोहे का दो लॉकर जप्त करते हुए अभियुक्त 57 वर्षीय गिरजा पासवान, पिता – स्वर्गीय टोही पासवान को विधिवत गिरफ्तार किया गया!

इस संदर्भ में हसपुरा थाना कांड संख्या – 226 / 25 दिनांक – 05 अगस्त 2025 को धारा – 25 ( 1 – बी. ) ए. / 26 आर्म्स – एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है! गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भी भेज दिया गया है! अग्रतर विधि सम्मत कार्रवाई भी की जा रही है!

इसके अतिरिक्त देवकुण्ड थाना कांड संख्या – 41 / 25 दिनांक – 04 अगस्त 2025 को धारा – 25 ( 1 – बी. ) ( ए. ) / 26 / 35 आर्म्स – एक्ट के अभियुक्त ( पेश्वर अपराधी ) नीतीश कुमार, पिता- अखिलेश चौधरी, चुन्नू कुमार, पिता – स्वर्गीय बिरजू चौधरी, दोनों साकिम – घराना, थाना – शहर तेलपा, जिला – अरवल को एक देशी पिस्तौल के साथ गिरफ्तार किया गया!

वहीं पेशवर अपराधी हसपुरा थाना कांड संख्या – 226 / 25 दिनांक – 05 अगस्त 2025 को धारा – 25 ( 1 – बी. ) ( ए. ) / 26 आर्म्स – एक्ट के तहत अभियुक्त कमल किशोर यादव, पिता – स्वर्गीय बालदेव यादव को भी एक देसी थरनेट के साथ गिरफ्तार किया गया है! जिसकी पुष्टि औरंगाबाद पुलिस के द्वारा जारी की गई प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से भी की गई है!

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *