हसपुरा थाना क्षेत्र के महम्मदपुर गांव में अपने ही भाई द्वारा छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दिए जाने के मामले में पुलिस पदाधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस आयोजित की। मौके पर उपस्थित मीडिया कर्मियों को जानकारी देते हुए उन्होंने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त की निशानदेही पर ग्राम महम्मदपुर स्थित उसके दलान से एक देसी कट्टा तथा एक जिंदा कारतूस बरामद किया गया है।
गिरफ्तार अभियुक्त रवि रंजन कुमार (मृतक का बड़ा भाई) ने अपना अपराध स्वीकार करते हुए बयान में बताया कि वह कर्ज चुकाने के लिए अपने घर की जमीन बेचना चाहता था, लेकिन उसका छोटा भाई छोटू कुमार इसके लिए तैयार नहीं था।
मृतक नशे की हालत में अक्सर उसे मारता-पीटता था और गला दबाकर जान से मारने की कोशिश करता था। अभियुक्त ने यह भी आरोप लगाया कि मृतक के उसकी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।
अभियुक्त के अनुसार, इन सभी कारणों से परेशान होकर उसने अपने दोस्त हरेंद्र सिंह के माध्यम से एक देसी कट्टा और दो गोलियां मंगवाईं और अपने छोटे भाई की गोली मारकर हत्या कर दी।
पुलिस ने बताया कि गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। कांड में संलिप्त अन्य अभियुक्तों के विरुद्ध लगातार छापेमारी की जा रही है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी भी सुनिश्चित की जाएगी।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.