जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), जिला आर्द्रभूमि समिति एवं जिला टास्क फोर्स की बैठक संपन्न

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) शुक्रवार दिनांक – 22 अगस्त 2025 को समाहरणालय औरंगाबाद में जिला गंगा समिति (नमामि गंगे), जिला आर्द्र भूमि समिति एवं जिला टास्क फोर्स की संयुक्त बैठक जिला पदाधिकारी, श्रीकांत शास्त्री की अध्यक्षता में संपन्न हुई।

इस बैठक में मुख्य रूप से अदरी नदी के दोनों किनारों की स्वच्छता एवं संरक्षण पर विशेष चर्चा की गई। जिला पदाधिकारी ने नगर – परिषद को निर्देश दिया कि डोर टू डोर कचरा संग्रहण शत-प्रतिशत सुनिश्चित किया जाए। साथ ही अदरी नदी के किनारे की भूमि का नक्शे के माध्यम से सर्वे कर लाल निशान लगाकर चिन्हांकन एवं आकलन कराने का भी निर्देश दिया है।

बैठक में जिला पदाधिकारी ने लोक स्वास्थ्य प्रमंडल को निर्देशित किया कि तेतई बिगहा (पवई) में वाटर ट्रीटमेंट यूनिट स्थापित किया जाए। वहीं निर्माण एवं विध्वंस अपशिष्ट संग्रहण हेतु उपयुक्त स्थल चिन्हित करने का भी निर्देश जल संसाधन विभाग को दिया गया।

इस अवसर पर सहायक वन संरक्षक, औरंगाबाद वन प्रमंडल; प्रभारी पदाधिकारी, जिला सामान्य शाखा, जिला कृषि पदाधिकारी, जिला खनन पदाधिकारी, जिला मत्स्य पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता, सोन उच्च स्तरीय नहर प्रमंडल; कार्यपालक अभियंता, पथ निर्माण विभाग; कार्यपालक अभियंता, लघु सिंचाई प्रमंडल; कार्यपालक अभियंता, जल संसाधन (बाढ़ नियंत्रण) तथा जिला परियोजना पदाधिकारी (नमामि गंगे) सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित रहे।

रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *