औरंगाबाद: (बिहार) चित्तौड़गढ़ की धरती औरंगाबाद में आगामी 09 सितंबर 2025 को राष्ट्रवादी जन लोक पार्टी (सत्य) के राष्ट्रीय संयोजक शेर सिंह राणा का आगमन होने जा रहा है. जिसकी जानकारी संवाददाता को पार्टी के ही पदाधिकारी आशुतोष सिंह ने दी है, और बातचीत के क्रम में उन्होंने कहा है कि यह केवल एक साधारण यात्रा नही है, बल्कि एक ऐतिहासिक क्षण भी होगा.
आज तक जिन शहीदों के बलिदान को मुख्य धारा की राजनीति ने भुला दिया है. उन्हें अब सम्मानित करने का कार्य भी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, माननीय शेर सिंह राणा जी द्वारा किया जाएगा.
ज्ञात हो कि आशुतोष सिंह ने बातचीत के क्रम में ही संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया है कि माननीय शेर सिंह राणा जी औरंगाबाद पहुंचने के बाद दलेल चक बघौरा भी जाएंगे. जहां 22 राजपूत शहीदों को सामूहिक श्रद्धांजलि भी देंगे. इसके बाद आशुतोष सिंह ने संवाददाता से बातचीत के क्रम में ही कहा है, कि जहाँ एक ओर बड़ी-बड़ी पार्टियाँ कांग्रेस, भाजपा, राजद, जदयू सिर्फ वोट की राजनीति में शहीदों की आहुति को भुला बैठी है. वहीं हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, माननीय शेर सिंह राणा जी ने समाज तथा राष्ट्रहित को सर्वोपरि रखते हुए इस अमर बलिदान को जनमानस के बीच लाने का साहसिक कदम भी उठाया है.
इस आयोजित कार्यक्रम न केवल शहीदों को श्रद्धांजलि दिया जाएगा, बल्कि उन सभी दलों को आईना भी दिखाने का काम करेंगे. जिन्होंने आज़ादी के नायकों तथा समाज के असली वीरों की भी उपेक्षा की है. इसके बाद उन्होंने संवाददाता को बताया कि आज का यह आगमन आने वाले समय की राजनीति की दिशा भी तय करेगा, और स्पष्ट रूप से संदेश भी देगा कि अब जनता केवल झूठे वादों पर नहीं, बल्कि इतिहास, सम्मान तथा सत्य की राजनीति पर विश्वास करेगी.
अंत में आशुतोष सिंह ने संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आगामी 09 सितंबर 2025 को हमारे पार्टी के संयोजक, माननीय शेर सिंह राणा जी मदनपुर प्रखंड में रहेंगे, और उसी दिन दलेल चक बघौरा पहुंचकर शहीद हुए 22 राजपूत को सामूहिक श्रद्धांजलि भी देंगे.
इसके बाद हमारे पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक, माननीय शेर सिंह राणा जी 10 सितंबर 2025 को रफीगंज प्रखंड में, 11 सितंबर 2025 को कुटुंबा प्रखंड में, 12 सितंबर 2025 को देव प्रखंड में तथा 13 सितंबर 2025 को औरंगाबाद प्रखंड में रहेंगे.
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय.