भारत- पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलना भाजपा की मजबूरी हो सकती हैं, देश का नहीं: कॉंग्रेस

Share this News

गया जी (बिहार) : भारत- पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच खेलवा कर भाजपा शहादत और सिंदूर का सरेयाम अपमान कर रही है। बिहार प्रदेश कॉंग्रेस कमिटी के प्रदेश प्रतिनिधि सह प्रवक्ता विजय कुमार मिट्ठू, पूर्व विधायक मोहम्मद खान अली, जिला कॉंग्रेस उपाध्यक्ष बाबूलाल प्रसाद सिंह, राम प्रमोद सिंह, शिव कुमार चौरसिया, विपिन बिहारी सिन्हा, युवा कॉंग्रेस अध्यक्ष विशाल कुमार, कुमार गौरव ,मुन्ना मांझी, आदि ने संयुक्त रूप से प्रेस विज्ञप्ति जारी करते हुए कहा कि भाजपा का यह कथन की भारत को पाकिस्तान के साथ क्रिकेट मैच खेलना अंतरराष्ट्रीय खेल नियमों के तहत जरूरी है तथा मजबूरी है सरासर ढोंग है, मजबूरी भाजपा की हो सकती है, देश की नहीं।

नेताओ ने कहा कि 1962 से 1977 के बीच 16 साल तक भारत ने पाकिस्तान के साथ कोई मैच नहीं खेला, 1986 में इंडिया ने ऐशीया कप का बायकाट किया था, 1990 में ऐशीया कप का बायकाट ,1993 में तनाव की वज़ह से एशिया कप कैंसील , 2008 में इंडिया का पाकिस्तान में चैम्पियन ट्रॉफी खेलने से इंकार जैसे अनेकों उदाहरण है।

नेताओ ने कहा कि भाजपा का नकली राष्ट्रवाद आज उजागर हो गया है, जो देश को शर्मशार कर रहा है। आई सी सी के अध्यक्ष जय साह जिनके पिता देश के गृह मंत्री अमित साह, देश के प्रधानमंत्री कह रहें है कि पहलगाम के कसूरवार के साथ क्रिकेट नहीं खेलने से खेल जगत को बहुत नुकसान हो जाता।

रिपोर्ट: विश्वनाथ आनंद.

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *