औरंगाबाद (बिहार), मंगलवार, 16 सितंबर 2025 : देव प्रखंड के बालूगंज स्थित “विष्णु खाद भंडार” में गुप्त सूचना के आधार पर प्रशासनिक छापेमारी की गई। जांच के दौरान प्रतिष्ठान द्वारा उर्वरकों को अधिक मूल्य पर बेचने की पुष्टि हुई, साथ ही गोदाम में रखे उर्वरकों की स्टॉक मात्रा में भी गड़बड़ी पाई गई।
जांच अधिकारियों ने उर्वरक नियंत्रण आदेश, 1985 के प्रावधानों के तहत कार्रवाई करते हुए प्रतिष्ठान की उर्वरक वितरण अनुज्ञप्ति को तत्काल प्रभाव से रद्द कर दिया। इसके अतिरिक्त, विष्णु खाद भंडार को विधिवत रूप से सील कर दिया गया है।
यह कार्रवाई कृषि विभाग द्वारा पारदर्शी वितरण सुनिश्चित करने तथा कालाबाज़ारी पर रोक लगाने के उद्देश्य से की गई। स्थानीय किसानों और नागरिकों ने प्रशासनिक पहल की सराहना की है।
रिपोर्ट: अजय कुमार पाण्डेय