जिला पदाधिकारी के जनता दरबार में आए कुल – 10 परिवादी

Share this News

औरंगाबाद: (बिहार) गुरुवार दिनांक – 18 सितंबर, 2025 को समाहरणालय औरंगाबाद स्थित कार्यालय कक्ष में जिला पदाधिकारी, श्री श्रीकान्त शास्त्री (भा.प्र.से.) की अध्यक्षता में जनता दरबार का आयोजन किया गया। जिसमें जिले के विभिन्न प्रखंडों से आए कुल – 10 परिवादियों ने अपनी – अपनी समस्याओं से संबंधित आवेदन प्रस्तुत किए। जिसमें सड़क निर्माण, दाखिल-खारिज, स्वतंत्रता सेनानी विशेष भत्ता, डीलर द्वारा राशन की अवैध बिक्री एवं नाली – गली निर्माण जैसी जनहित की समस्याएं प्रमुख रूप से सामने आईं।

इसी जनता दरबार में गोह प्रखंड की पंचायत समिति सदस्य, क्षेत्र संख्या-26, की श्रीमती रूबी कुमारी ने डीलर द्वारा राशन को बाजार में बेचने की शिकायत दर्ज कराई। इसी प्रकार श्रीमती गीतांजली कुमारी, ग्राम-बसा, पो० नाउर, थाना-नवीनगर निवासी ने सड़क निर्माण की मांग रखी। मदन मेहता, ग्राम – बैरॉय, पोस्ट – पडरिया, थाना-सिमरा, अंचल – कुटुम्बा निवासी ने दाखिल-खारिज रोकने का मामला उठाया! वहीं जगलाल सिंह, ग्राम – पुरहारा, थाना-हसपुरा निवासी ने स्वतंत्रता सेनानी विशेष भत्ता दिए जाने का अनुरोध किया।

इसके अतिरिक्त अन्य परिवादियों द्वारा गांव और कस्बों में सड़क, नाली, पुल, नल-जल आपूर्ति व्यवस्था एवं जनसुविधा से संबंधित मुद्दे भी रखे गए। जिस पर जिला पदाधिकारी, श्रीकान्त शास्त्री ने सभी आवेदनों को गंभीरता से सुनते हुए संबंधित विभागों को त्वरित एवं आवश्यक कार्रवाई करने हेतु निर्देश भी दिया।

इस मौके पर उन्होंने कहा है कि प्रत्येक आवेदन की निष्पक्ष जांच सुनिश्चित की जाएगी, तथा निर्धारित समय सीमा के भीतर समस्याओं का समाधान कराया जाएगा।

Share this News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *