प्रसिद्ध कवयित्री डॉ. नीलम बावरा ‘मन’ को उनकी साहित्यिक साधना और समाजोन्मुखी लेखन के लिए प्रथम राष्ट्र विभूति सम्मान से सम्मानित किया जाएगा। यह सम्मान आगामी 2 नवंबर 2025 को फॉनिक्स यूनिवर्सिटी, इमलीखेड़ा, रुड़की (हरिद्वार), उत्तराखंड में आयोजित एक भव्य राष्ट्रीय समारोह में प्रदान किया जाएगा।
इस प्रतिष्ठित समारोह का आयोजन योगेश शिक्षा कला संस्कृति एवं पर्यावरण उत्थान ट्रस्ट, हरिद्वार द्वारा किया जा रहा है। यह आयोजन देशभर के शिक्षकों, कला प्रेमियों, पर्यावरणविदों, प्रधानाचार्यों, शिक्षण संस्थानों, साहित्यकारों एवं सामाजिक सरोकारों से जुड़े प्रतिष्ठित व्यक्तियों के सम्मान हेतु आयोजित किया गया है।
डॉ. नीलम बावरा ‘मन’ को यह सम्मान साहित्य के क्षेत्र में उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए प्रदान किया जा रहा है। उनका लेखन न केवल साहित्यिक सौंदर्य से परिपूर्ण है, बल्कि समाज के प्रति जागरूकता और संवेदना का परिचायक भी है। यह सम्मान उनकी लेखन-निष्ठा और समर्पण का प्रतीक माना जा रहा है।
समारोह का समन्वयन आदरणीय श्री संजय वत्स द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर देश के कई ख्यातिनाम शिक्षाविद्, साहित्यकार एवं सामाजिक व्यक्तित्व शामिल होंगे, जो इस कार्यक्रम की गरिमा को और भी बढ़ाएंगे।